Gold Price Today : ये रहा आज का सोने चांदी का नया रेट

Gold Price Today: वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में सुधार हुआ, जिससे घरेलू वायदा बाजार में भी सोना निचले स्तर पर लुढ़क गया। वहीं चांदी में भी कमजोरी बनी हुई है।
Gold price today : वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतों में थोड़ी मजबूती दिख रही है, जबकि चांदी में गिरावट जारी है। जिसका असर घरेलू वायदा बाजार में भी देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना जून वायदा आज 33 रुपये की तेजी के साथ 60,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, एमसीएक्स पर चांदी का जुलाई वायदा 264 रुपये की गिरावट के साथ 71,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
बता दें, बीते कारोबारी सत्र में एमसीएक्स सोना जून वायदा 60,197 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एमसीएक्स चांदी जुलाई वायदा 72,164 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के रेट
ग्लोबल मार्केट में आज सोने के भावों में मामूली मजबूती देखी जा रही है. हाजिर सोना 2.77 डॉलर की मजबूती साथ 1,977.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया. हाजिर चांदी 0.01 डॉलर की कमजोरी के साथ 23.45 डॉलर प्रति औंस पर है.
भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें निम्न प्रकार बोली जा रही हैं-
मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कटक, अमरावती, गुंटूर, काकीनाड़ा, तिरुपति, कडप्पा, अनंतपुर, वारंगल, विशाखापतमन, निजामाबाद, राउरकेला, सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और संभलपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 56,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 22 कैरेट सोने के रेट 56,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, त्रिची और तिरुनेलवेली में 22 कैरेट सोने के रेट 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. भिवंडी, लाटूर, वसई-विरार और नासिक में 22 कैरेट सोने के रेट 56,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. पटना, सूरत, मेंगलोर, दावनगिरी, बेल्लारी और मैसूर में 22 कैरेट सोने के रेट 56,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं.
प्रमुख शहरों में चांदी के रेट
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, नासिक, सूरत, गुड़गांव गाजियाबाद, नोएडा, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और लाटूर में चांदी के रेट 74,050 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरुपुर, काकीनाड़ा, त्रिची, तिरुनेलवेली, सलेम, वेल्लोर, नेल्लोर, संभलपुर, कटक, गुंटूर, कडप्पा, खम्मम, विशाखापतनम, राउरकेला, वारंगल, दावनगिरी, बेल्लारी, बरहामपुर, और अनंतपुर में चांदी के रेट 77,500 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.
ये भी पढ़े-Ration Card Update : राशन कार्ड धारियों आज ही जमा कर दे ये कागज वरना…
ये भी पढ़े-Sarso Tel Price : सरसों तेल के रेट में भारी गिरावट,देखिए आज का नया भाव