
IAS Interview Question: भारत में सबसे बेहतरीन परीक्षा मानी जाने वाली आईएएस परीक्षा अपने इंटरव्यू की वजह से ही सुर्खियां बटोर लेती है, आपको बता दें कि आईएएस परीक्षा के तीन भाग होते हैं, पहला और दूसरा लिखित परीक्षा, जो कि प्री और मेन परीक्षा होती है, तीसरा भाग साक्षात्कार होता है…
आज हम आपको ऐसे ही सवालों के जवाब यहां दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं आशा करते हैं। कि इससे आपके जनरल नॉलेज (General Knowledge) का विकास होगा
प्रश्न- बाप ने बेटी को गिफ्ट देते हुए कहा, भूख लगे तो खा लेना, प्यास लगे तो पी लेना, ठंड लगे तो जला लेना, बताओ बाप ने बेटी को क्या गिफ्ट दिया?
उत्तर- इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिया गया है।
बॉलीवुड के किस हीरो को विशेष ओलंपिक के लिए एंबेसडर नामित किया गया, बर्लिन में भारतीय एथलीटों का समर्थन करेंगे?
उत्तर- आयुष्मान खुराना
खेल कंपनी प्यूमा ने प्यूमा के वैश्विक निदेशक खुदरा और ई-कॉमर्स किसको प्यूमा इंडिया के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया?
उत्तर- कार्तिक बालगोपालन
हाल ही में किसको पुणे में पहला एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया गोविंद स्वरूप लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला?
उत्तर- प्रो. जयंत विष्णु नार्लीकर
13 मई 2023 को कौन सा दिवस मनाया गया?
उत्तर- विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में ‘हरे कृष्णा हेरिटेज टॉवर’ शुरुआत की है?
उत्तर- तेलंगाना
किस राज्य के मंदिर को हाल ही में ‘राष्ट्रीय महत्त्व का मंदिर’ घोषित किया जाएगा?
उत्तर- उत्तराखंड
भारत ने किस देश में ‘सितवे बंदरगाह’ का संचालन शुरू किया है?
उत्तर- म्यांमार
अमेरिकी सीनेट ने किस भारतीय-अमेरिकी को वैश्विक महिला मुद्दों के लिए बड़े पैमाने पर राजदूत नियुक्त करने की पुष्टि की?
उत्तर- गीता राव गुप्ता
आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Questions)
जवाब – नारियल
यह भी देखे : MP Board 10th 12th Result 2023 : एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे कल जारी होगा
यह भी देखे : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब मई महीने में दो बार मुफ्त राशन दिया जाएगा