बिजनेस

अब AC को बोले बाय-बाय ! आ गया Orient का जबरजस्त पंखा जो आपके घर को रखेगा कूल-कूल

ओरिएंट (Orient) ने भारत का पहला क्लाउड कूलिंग फैन लॉन्च किया है, इसकी कीमत 15,999 रुपये है, इसे Amazon से कम कीमत में खरीदा जा सकता है, इस पंखे को CloudChill तकनीक से पेश किया गया है, जो कि आपके कमरे को हिमालय की तरह कूल रखेगा, आइये जानते है इस फैन के बारे में पूरी डिटेल-

गूगल फोटो
अब AC को बोले बाय-बाय ! आ गया Orient का जबरजस्त पंखा जो आपके घर को रखेगा कूल-कूल

ओरिएंट क्लाउड 3 न केवल ठंडी हवा प्रदान करता है बल्कि भारतीय घरों के डिजाइन के लिए भी डिजाइन किया गया है। यह घरों के इंटीरियर के साथ अच्छी तरह से चला जाता है। इस पंखे में कुछ पैनल लगे होते हैं जिनसे बादल निकलते हैं। इसमें 4 से 5 लीटर की पानी की टंकी है जो 8 घंटे तक चलती है। इनसे निकलने वाले बादलों के सामने अगर आप हाथ रखेंगे तो आपके हाथ पर नमी नहीं आएगी।

इसमें एक इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर (In-built cloud chamber) है, जो पानी को बादलों में परिवर्तित करता है जो तुरंत हवा को ठंडा करता है, पंखे के ब्लेड इस हवा को पूरे कमरे में प्रसारित करने में मदद करते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Silent operation दिया गया है. यानी आपको इस पंखे की कोई आवाज नहीं सुनाई देगी। यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। इसमें एक Breeze mode भी है जो कमरे को और भी ठंडा करता है, इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। यह Amazon पर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े-कूलर बन जाएगा AC! बस करे यह काम…

यह भी पढ़े-Ration Card New List 2023: राशन कार्ड का लिस्ट हुआ जारी, यहाँ से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker