
Interesting Gk Questions: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि करेंट अफेयर्स इसमें अहम भूमिका निभाता है, इसके लिए रोजाना करेंट अफेयर्स से अपडेट रहना होगा। रोजाना की आदतों में डालने से कम समय में आपको काफी ज्ञान मिल जाता है, कुछ लोग नॉलेज के लिए करेंट अफेयर्स पढ़ना बहुत पसंद करते हैं-
ऐसी कौन सी चीज़ है,
जिसे कम काटते भी हैं,
पीसते भी हैं और बांटते भी हैं
लेकिन खाते नहीं
उत्तर – ताश के पत्ते
ऐसा एक अनोखा पक्षी
ना हाड़, ना मांस
हजार मील वो उड़ता जाये
कभी ना लेता सांस
उत्तर – हवाई जहाज
गोल गोल आखों वाला
लंबे लंबे कानों वाला
गाजर खूब खाने वाला
इसका नाम बताओ लाला ?
उत्तर – खरगोश
हरा आटा, लाल पराठा
मिल जुल कर सब सखियों ने बांटा
उत्तर – मेहंदी
हाथी घोड़ा ऊंट नहीं,
खाये ना दाना, घास
सदा ही धरती पर चले
होये ना कभी उदास
उत्तर – साईकिल
तीन अक्षर का मेरा नाम,
पहला कटे तो राम राम,
दूजा कटे तो फल का नाम,
तीजा कटे तो करुं काटने का काम।
बताओ क्या है मेरा नाम?
उत्तर – आराम
वो कौन सी चीज़ है
जिसे खाने के लिए खरीदते हैं
लेकिन उसे खाते नहीं
उत्तर – प्लेट
खुली रात में पैदा होती
हरी घास पर सोती हूँ
मोती जैसी मूरत मेरी
बादल की मैं पोती हूँ
बताओ क्या ?
उत्तर – ओस की बूंद
खुशबू है पर फूल नहीं
जलती है पर ईर्ष्या नहीं
बताओ क्या ?
उत्तर – अगरबत्ती
यह भी पढ़े-Chanakya Niti : महिलाओं की इन खूबियों के आगे हार मान लेते हैं पुरुष