AutoLifestyle

बजाजstylish looks और दमदार फीचर्स से उड़ा उड़ा देगा आपका होस जब बाजार में देगा दस्तक, माइलेज और फीचर्स हैरान कर देंगे आपको

बजाज के स्टाइलिश लुक्स और दमदार फीचर्स से उड़ा देंगे बाइक जब बाजार में दस्तक, माइलेज और फीचर्स हैरान कर देंगे आपको

स्टाइलिश लुक्स और दमदार फीचर्स के साथ बजाज जब बाजार में उतरेगी तो दमदार माइलेज और फीचर्स आपको चौंका देंगे। भारतीय ऑटो बाजार के कम्यूटर बाइक सेगमेंट में कई किफायती बाइक्स हैं। इनमें 100 सीसी से लेकर 150 सीसी तक की बाइक्स शामिल हैं। लेकिन जब कीमत और माइलेज की बात आती है तो लोग 100cc और 125cc की बाइक खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम बजाज की 125cc बाइक की डिटेल लेकर आए हैं जो Splendor+ से ज्यादा पावरफुल है और उससे सस्ती भी है। इस बाइक का नाम Bajaj CT 125X है.कीमत की बात करें तो इसकी ऑन रोड कीमत 87,455 रुपये है. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल…

Bajaj CT 125X का लुक और फीचर्स

Bajaj CT 125X के लुक और फीचर्स की बात करे तो, Bajaj CT 125X का पूरा डिजाइन CT 100X के समान है. इस बाइक को रफ-एंड-टफ कम्यूटर के तौर पर पेश गया है. यह एक ऑफ रोडर बाइक का भी लुक देती है. CT 125X के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें LED DRL,यूएसबी चार्जिंग सॉकेट,डबल साइड साड़ी गार्ड, राउंड हेडलाइट, फ्रंट डिस्क ब्रेक, थाई गार्ड, आदि फीचर्स के साथ आती है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि इस बाइक का फ्रेम काफी मजबूत बनाया गया है, इस वजह से बाइक पर भारी वजन भी ले जाया जा सकता है. इसके साथ ही राइडर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी के इस बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया है.

 

Bajaj CT 125X का दमदार इंजन और माइलेज

बजाज की इस बाइक के इंजन और पॉवर की बात करे तो Bajaj CT 125X में 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 10.7 bhp की अधिकतम पॉवर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. अगर माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक सिटी में आसानी से 60-65 kmpl की माइलेज निकाल लेती है. इस बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है, वहीं इसका कर्ब वजन 130 किलोग्राम है।

 

Bajaj CT 125X की कीमत

Bajaj की स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स वाली धाकड़ बाइक ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, दमदार माइलेज और फीचर्स कर देंगे हैरान। Bajaj CT 125X की कीमत की बात करें तो इसकी ऑन रोड कीमत 87,455 रुपये है. वही अब कंपनी इस बाइक को डिस्क मॉडल में भी पेश कर रही है जिसकी दिल्ली ऑन-रोड कीमत 90,972 रुपये है.

ये भी पढ़े – Interesting Gk Questions: तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम राम, दूजा कटे तो फल का नाम, तीजा कटे तो करुं काटने का काम। बताओ क्या है मेरा नाम?

ये भी पढ़े – MP Board 10th 12th Result 2023 : एमपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

ये भी पढ़े – MP Samachar: विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन अधिकारियों का हुआ तबादला

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker