breakingEducationमध्यप्रदेशसिंगरौली

MP News : government and private colleges की प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू, भर सकेंगे इतने विकल्प

MP News : शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों (government and private colleges) में सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. छात्र एक बार में करीब 15 कॉलेजों की च्वाइस भर सकेंगे।

MP News : मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा से जुड़े सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in पर ऑनलाइन पूरी की जा सकती है। इसमें एक स्पेशल और तीन सीएलसी राउंड सहित 4 राउंड होंगे। खास बात यह है कि अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेजों में जाने की जरूरत नहीं होगी.

यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी ने दी है। यह भी बताया गया है कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को जल्द ही शुरू होने जा रही ई-सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा। जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया है कि इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया को अत्यंत सरल एवं छात्र हितैषी बनाया गया है।

ऐसे में अगर कोई गलती रह जाती है तो ऑनलाइन फीस जमा करने से पहले छात्र कॉलेज के सहायता केंद्र में जाकर उसे ठीक करा सकते हैं। साथ ही आप बैक से ऑप्शन सेलेक्ट कर फॉर्म भर सकेंगे। यदि किसी का फॉर्म रद्द किया जाता है तो प्रवेश शुल्क वापस कर दिया जाएगा। बता दें, नामांकन के आधार पर राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों से जुड़े छात्रों का डाटा पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा.

लेकिन जो छात्र बाहर के हैं या अन्य शिक्षण संस्थानों से हैं उन्हें एमपी ऑनलाइन जाकर अपना डाटा अपलोड करना होगा। इसके आधार पर छात्रवृत्ति की आईडी भी दर्ज की जाएगी। छात्र एक बार में करीब 15 कॉलेजों की च्वाइस भर सकेंगे। यह प्रक्रिया 25 मई से 12 जून तक जारी रहेगी। इसके अलावा यूजी सीट अलॉटमेंट और कटऑफ 19 जून से 30 जुलाई तक होगी। वहीं 19 से 23 जून और 3 से 7 जुलाई तक अपग्रेडेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी।

ये भी पढ़े – UK Board 10th 12th Result 2023 : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी,ऐसे करे चेक

ये भी पढ़े – MPBSE Board 12th Result 2023 Live: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, हर विषय के नंबर यहां जारी किए जाएंगे

ये भी पढ़े – SINGRAULI NEWS – छेड़छाड़ एवं अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाला एवं एससी/एसटी वर्ग के विरूद्ध अपराध घटित करने वाले फरार 02 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker