Singrauli News: सिंगरौली महोत्सव, नगर गौरव दिवस में हुयी खुलकर बंदरबांट

Singrauli News: सिंगरौली महोत्सव, नगर गौरव दिवस में हुयी खुलकर बंदरबांट
बजट का रोना रोने वाली नगर निगम द्वारा नगर गौरव दिवस के नाम पर उड़ाया जा रहा बजट
अवनीश तिवारी,सिंगरौली। सिंगरौली जिले की १५वीं वर्षगांठ सिंगरौली जिले में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह राजमाता चुनकुमारी स्टेडिय में आयोजित हुआ तीन दिनों तक आयोजित होने वाले महोत्सव में पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जबकि दूसरे दिन बॉलीवुड नाईट का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड गायक कीर्ति सगाथिया ने अपनी प्रस्तुति दी। २७ को नगर निगम द्वारा नगर गौरव दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें देशभर के नामी गिरामी कवि शिरकत करेंगे। महोत्सव में पहले सीएम शिवराज के आगमन की जानकारी मिली परन्तु वह शामिल नहीं हुये। प्रभारी मंत्री के भी दूसरे दिन शामिल होने की चर्चा थी जिसमें प्रभारी मंत्री भी शामिल नहीं हो सके। पिछले बार सिंगरौली महोत्सव में जो रौनक देखने को मिली थी वह इस बार देखने को नहीं मिली। ना तो शहर की साज सज्जा ही हो सकी और ना ही कोई बड़ा गायक ही आया। सिंगरौली महोत्सव के नाम पर बड़े ब़जट का वारान्यारा तो किया गया परन्तु कोई भी कार्यक्रम उस स्तर का नहीं हुआ जिस स्तर के कार्यक्रम की उम्मीद थी।
जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय औद्योगिक कंपनियों से जमकर वसूली की गयी। जिले में संचालित बड़ी-बड़ी कंपनियों से सीएसआर के एक बड़ेे हिस्से को कार्यक्रम में शामिल किया गया परन्तु आयोजन समिति द्वारा लगभग आधे से ज्यादा बजट डकार लिया गया और किसी को कोई भनक तक नहीं लगी।
सिंगरौली जिला आभावों से ग्रसित है। नगर निगम हमेशा से बजट का रोना रोता रहता है। जिले में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं है। अच्छी शिक्षा नहीं है। सड़कों की हालत खस्ता है। निगम आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है जांच के नाम पर खानापूर्ति होती है। किसी भी नये प्रस्ताव पर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अडं़गा लगाया जा रहा है इसके बावजूद लोगों का मनोरंज किया जा रहा है। हद तो यह है कि मनोरंजन में भी जमकर लूट की गयी है। बताया जाता है कि बजट की कमी का रोना रोने वाली नगर निगम के पास नगर गौरव दिवस के नाम अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए पैसे की कमी नहीं है। निगम द्वारा टेंट साउंण्ड से लेकर खाना पानी तक में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वहीं स्टेडियम के साज सज्जा व पुताई के नाम पर पांच लाख रूपये खर्च कर दिये गये परन्तु देखने पर उक्त खर्च लाख रूपये का भी नहीं दिखता।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंगरौली महोत्सव यहां की जनता के लिए नहीं बल्कि भाजपा एवं जिला प्रशासन के परिवार के लिये आयोजित किया जाता है जिसमें भ्रष्टाचार कर एक बड़े बजट की बंदरबांट की जा सके। स्थानीय तौर पर चहेते अखबारों को विज्ञापन देकर बांकी पत्रकारों को निमंत्रण तक नहीं दिया गया। वहीं पत्रकार गैलरी खाली रही जिसकी वजह से जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है। आम जनता भी सिंगरौली महोत्सव के आयोजन से दूरी बनाती देखी गयी। बताया जाता है कि जिस तरह नगर गौरव दिवस की तैयारियां चल रही हैं आने वाले कार्यक्रम का भी कुछ उसी तरह का हश्र होने की उम्मीद जतायी जा रही है।