Education

Intresting GK Questions : एक बिल्ली के तीन बच्चे उनके नाम जनवरी-फरवरी और मार्च है तो बिल्ली का नाम क्या है?

Intresting GK Questions: जीके के दिलचस्प सवाल, क्विज और पजल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस प्रकार के प्रश्न (करंट अफेयर्स) सरकारी नौकरी के साक्षात्कार (आईएएस साक्षात्कार प्रश्न) और परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ये सवाल रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब हर किसी को पता होना चाहिए।

Intresting GK Questions: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न (Current Affairs) पूछे जाते हैं। यह प्रश्न रोचक (Intreresing Questions) होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।

प्रश्न – हाल ही में किस पेमेंट बैंक NPCI के साथ सहयोग किया है ?
उत्तर – एयरटेल पेमेंट बैंक।

प्रश्न – किसे हाल ही में क्वान्टास एयरवेज लिमिटेड के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – वेनेसा हडसन।

प्रश्न – हाल ही में फ़ोर्ब्स की 2023 की हाईएस्ट पेड़ एथलीट की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?
उत्तर – क्रिस्टियानो रोनाल्डो।

प्रश्न – किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘मेड इन इंडिया: 75 इयर्स ऑफ़ बिजनेस एंड एंटरप्राइज’ का विमोचन हुआ है ?
उत्तर – अमिताभ कान्त।

प्रश्न – भारत और किस देश ने हाल ही में औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर – इजराइल।

प्रश्न – हाल ही में बिहार के बाद किस राज्य में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है ?
उत्तर – ओडिशा।

प्रश्न – हाल ही में किसने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है ?
उत्तर – लुका ब्रेसल।

प्रश्न – ‘ACC मेंस प्रीमियर कप’ हाल ही में किसने जीता है ?
उत्तर – नेपाल।

Intresting GK Questions : एक बिल्ली के तीन बच्चे उनके नाम जनवरी-फरवरी और मार्च है तो बिल्ली का नाम क्या है?

उत्तर – बिल्ली 

ये भी पढ़े-Ration Card : राशन कार्ड धारियों के लिए बुरी खबर ,लिस्ट से इन लोगों का कट जाएगा नाम

ये भी पढ़े-RBI Big Update : RBI का बड़ा ऐलान फिर से चलेंगे 500 और 1000 के पुराने नोट

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
4
+1
3
+1
6
+1
4

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker