Home Minister Narottam Mishra: दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा पर लगाया आरोप तो मिला ये जवाब

Home Minister Narottam Mishra: आप सभी को बतादे की दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) पर लगाया आरोप तो मिला ये जवाब जानिए आखिर क्या है वह बात तो आइए जानते है इसे निचे विस्तार से आखिर क्या मिला उनको करारा जवाब…
)
Allegations of corruption in livelihood mission : दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार आजीविका मिशन के भ्रष्ट पदाधिकारियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन की दीदी वर्षों से मेहनत, लगन और ईमानदारी से काम कर रही हैं, लेकिन आजीविका मिशन के प्रदेश कार्यालय में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा उनकी अनदेखी की गई और समूहों को आत्मनिर्भर नहीं बनाया गया और केवल कागजों पर दिखाया गया है. व्यापक भ्रष्टाचार के कारण जबकि समूह के सदस्यों को आज भी लाभांश नहीं मिल रहा है। दीदी अपने फैसले खुद नहीं ले पाती हैं, उनकी चेक बुक, कार्यवाही रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड आजीविका मिशन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रखे जाते हैं। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया और कहा कि दिग्विजय सिंह सुर्खियां बटोरने के लिए ही इस तरह के अनर्गल बयान देते हैं.
दिग्विजय सिंह जी सुर्खियों में आने के लिए बगैर तथ्यों के और प्रमाण के बयान देते हैं, इसलिए उनके बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। pic.twitter.com/rng4dhVC8q
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 26, 2023
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि आजीविका मिशन का अमला राज्य स्तर पर बैठे भ्रष्ट अधिकारियों के इशारे पर काम कर रहा है. हाल ही में राज्य के प्रमुख अखबारों ने सरकारी स्कूलों में छात्रों को यूनिफॉर्म नहीं मिलने की खबर छापी थी। इसमें करोड़ों रुपये का घोटाला प्रमुखता से उजागर हुआ था। लेकिन राज्य सरकार ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने के बजाय भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देना शुरू कर दिया. समूह की भोली भाली दीदियों को आगे बढ़ाकर घोटालेबाज अधिकारी को बचाने और छिपाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टोले मजरे के प्रत्येक गांव में रहने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता आजीविका मिशन की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. अगर सरकार में कोई नैतिकता बची है तो उसे तुरंत पद से हटा देना चाहिए और उसके भ्रष्ट आचरण और पद के दुरुपयोग के आरोपों की जांच कर उसे दंडित करना चाहिए।
वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को कोई गंभीरता से नहीं लेता है क्योंकि वह बिना सबूत और तथ्यों के सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. कई बार उनसे कोई सबूत लाने को कहा, लेकिन वे नहीं लाते। कांग्रेस चरित्र हनन की राजनीति करती है, मानहानि की राजनीति करती है लेकिन मध्य प्रदेश की जनता दिग्विजय सिंह की असलियत अच्छी तरह जानती है.
यह भी देखे:PM मोदी के इशारे पर काम करते हैं KCR, हैदराबाद में बोले राहुल- बीजेपी-TRS एक दूसरे की करते हैं मदद
यह भी देखे: Gas Cylinder Rate : एलपीजी सिलेंडर का रेट हुआ अचानक धड़ाम,देखिए आज का ताजा रेट