पुलिस ने होटल में की छापेमारी,आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 42 लड़के लड़कियां

Bihar news : पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार के कई होटलों में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं. पुलिस ने तीन होटलों में छापेमारी कर 42 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है.
बिहार के बक्सर शहर के होटलों में चल रहा था देह व्यापार. बॉक्सर स्टेशन के पास स्थित तीन होटलों के 42 लड़के-लड़कियों को बुधवार दोपहर छापे में पकड़ा गया।
इसमें यूपी के युवक और युवतियां शामिल हैं। पुलिस सभी को थाने ले गई। छापेमारी में होटल मालिक और मैनेजर फरार हो गये. हालांकि पुलिस जांच के बाद होटलों को जब्त किए जाने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर जिले के आला अधिकारियों को सूचना मिली कि बक्सर के होटलों में शराब का धंधा चल रहा है। इसके बाद सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र और एसडीपीओ गोरख राम जवानों के साथ इसी टोह में स्टेशन के पास स्थित होटलों में पहुंच गए।
लेकिन, वहां कुछ होटलों में कमरों के भीतर का मंजर देख सभी भौंचक रह गए। शराब कहीं नहीं मिली, लेकिन होटल वैष्णवी, होटल पाराडाइज इन और होटल अनीता के विभिन्न अलग-अलग कमरों से 21 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।
शराब ढूंढने पहुंची पुलिस को तब पता चला कि यहां होटलों में शराब नहीं शबाब का धंधा चल रहा है। खैर, पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। वहीं, छापेमारी के दौरान होटलों के मालिक और मैनेजर भाग निकले। पुलिस उन सभी गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़े-Interesting GK Question: ऐसा कौन सा ड्राइवर है, जिसे लाइसेंस को जरुरत नहीं पड़ती ?
ये भी पढ़े-KCC List 2023 : किसानों को हुई मौज,तीन लाख तक का लोन माफ,लिस्ट में देखिए अपना नाम