Bageshwar Baba : आमने सामने टकराए हिंदू राष्ट्र को लेकर बागेश्वर बाबा और शंकराचार्य!

Bageshwar Baba Darbar: आप सभी को बतादे की बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) कई बार भारत को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) घोषित करने की मांग कर चुके हैं. इस पर रिएक्शन देते हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati) ने कहा कि हिंदू राष्ट्र से कल्याण नहीं होगा जानिए आखिर उन्होंने एसा क्यों किया तो आइए जानते है इस खबर को निचे विस्तार से..

Bageshwar Baba Vs Shankaracharya : कथावाचक पंडित धीरेचंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) गुजरात पहुंच गए हैं। मनहारा आयपोर्ट पर भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद धीरेचंद्र शास्त्री कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan thakur) की शिवमहापुराण कथा में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि भारत में संत व सनातन धर्म का विरोध अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए हैं, अब से भगवान कृष्ण को विराजमान करना है। धीरे-धीरे चंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अब से मिलने का नहीं, सनातनियों की आशंका का शिकार है, अब भी नहीं जागे और कायर बनकर आए तो आने वाले पीढ़ियां जवाब मांगेंगी। लेकिन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की धीरेचंद्र शास्त्री से अलग है। वे हिंदू राष्ट्र की मांग पर सहमत नहीं हैं।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कही ये बात
हिंदू राष्ट्र की मांग पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि रामराज्य की जरूरत है। हिंदू राष्ट्र से कल्याण नहीं होगा। देश में उभरने वाले हिंदू राष्ट्र की मांग के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनने से हिंदू की गोलबंदी होगी।
7 महीने से यूट्यूब पर दिव्य दरबार देख रहा था
जान लें किश्वर धाम के पीठाश्वर आए दिन चर्चा में बने रहें और एक बार फिर बाबा बागेश्वर के दिव्य दर्शन में देखें। उसका कारण एक बांग्लादेशी मुस्लिम महिला है। एमपी के बाला घाट में जब बाबा सभी के कनेक्शन कनेक्शन उनके हल और उपचार रहे थे। एक ही बाबा के पास एक बांग्लादेशी बस्ती का नंबर आया। बाबा बागेश्वर ने उसे बुलाया और उसके बाद उस उम्र से पूछा कि आप विवरण देते हैं कि बाबा की लड़की का नाम बताता है।
दिव्या दरबार को 7 महीने तक यूट्यूब पर देखा गया था
और उसके पापा कहते है की ये हमारी बहन है. और पूछो जब तुम मुझे देखते हो। फिर बांग्लादेशी लड़की कहती है कि मैं सात महीने से यूट्यूब पर आपका वीडियो सुन रही हूं। और एप्लिकेशन में मिलने वाली समस्याओं का समाधान सुनकर मैं बहुत प्रभावित हुआ। जिसके पिता ने लड़की से पूछा कि आपको क्यों लगता है कि आपको भारत जाना चाहिए तो लड़की ने जवाब दिया कि सनातन धर्म से बेहतर कोई धर्म नहीं है। फिर लड़की रोने लगती है। महिला की बात सुनकर बाबा ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि तुम अपना धर्म बदल लो।
तब बाबा बागेश्वर उस लड़की से पूछते हैं कि तुम्हें किसी ने नहीं बुलाया है और तुम्हारे ऊपर कोई दबाव भी नहीं है. इस पर लड़की जवाब देती है कि नहीं। और आखिर में बाबा पूछते हैं कि क्या आपने अपना वीजा पुलिस को दिखाया है तो लड़की ने हां में जवाब दिया।
यह भी देखे : Intresting GK Questions : कौन सी मुर्गी नीले रंग का अंडा देती है और किस देश में पाई जाती है?
यह भी देखे : Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर विवाद…