बिजनेस

Bank Holidays : 12 जून तक बैंक रहेंगे बंद,देखिए लिस्ट

RBI update on Bank Holidays : अगर आपको भी बैंक में 2000 रुपये का नोट जमा कराना है या जून में बैंक जाने का प्लान है तो यह खबर आपके बहुत काम की है। जानकारी के साथ आरबीआई ने कहा कि जून में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

अगर आपको भी 2000 रुपये के नोट (2000 rupees note) बैंक में जमा करने हैं या फिर जून महीने में बैंक जाने का प्लान है तो यह खबर आपके बहुत काम की है. आरबीआई (RBI) ने जानकारी देते हुए बताया है कि जून महीने में बैंक पूरे 12 दिन बंद रहेंगे.

ऐसे में आप किस-किस दिन 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज करने जा सकते हैं. इसकी तारीख पहले ही नोट कर लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank holidays) जारी की जाती है, जिसमें सभी राज्यों के हिसाब से बताया जाता है कि किस दिन कहां पर बैंक खुले रहेंगे-

12 दिन बंद रहेंगे बैंक

जून महीने की बात करें तो इस महीने बैंक में कुल 12 दिन की छुट्टियां रहेंगी. इसमें कई छुट्टियां तो लगातार पड़ रही हैं. आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में है तो आ अपने हिसाब से अपने राज्य की लिस्ट देख सकते हैं.

ऑनलाइन सुविधाओं का ले सकते हैं फायदा

जून में छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे और बैंक ने यह सुविधा दी है कि लोग मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपना काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में एटीएम में से कैश निकालते समय आपको दिक्कत आ सकती है. इसलिए छुट्टियों से पहले ही कैश का इंतजाम करके रख लें.

जून में इस-इस दिन बैंक रहेंगे बंद-

4 जून – रविवार की वजह से बैंक बंद
10 जून – महीने का दूसरा शनिवार है
11 जून – रविवार की वजह से बैंक बंद
15 जून – रज संक्रांति की वजह से मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद
18 जून – रविवार की वजह से बैंक बंद
20 जून – रथ यात्रा निकलेगी, इसलिए ओडिशा और मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे.
24 जून – जून का चौथा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
25 जून – बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी
26 जून – खर्ची पूजा की वजह से त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
28 जून – ईद उल अजहा की वजह से महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
29 जून – ईद उल अजहा के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
30 जून – रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी मिजोरम और ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे.

चेक करें ऑफिशियल लिंक

बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़े-Sariya And Cement Rate 26 May 2023: आधे खर्च में मकान बनाने का शानदार मौका, सस्ता हुआ सरिया और सीमेंट का भाव

ये भी पढ़े-Intresting GK Questions : कौन सी मुर्गी नीले रंग का अंडा देती है और किस देश में पाई जाती है?

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker