Bollywoodमनोरंजन

Jogira Sara Ra Ra Review : जानिए कैसे है नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फ़िल्म जोगीरा सारा रा रा

Jogira Sara Ra Ra Review : आप सभी को बतादे की नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा (Nawazuddin Siddiqui and Neha Sharma) की फिल्म जोगीरा सारा रा रा (movie jogira sara ra ra) आज सिनेमाघरों में रिलीज (theatrical release) हो रही है अगर आप फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इसका रिव्यू पढ़ लें जानिए कैसी है यह मूवी..

गूगल फोटो
Jogira Sara Ra Ra Review : जानिए कैसे है नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फ़िल्म जोगीरा सारा रा रा

 

Jogira Sara Ra Ra Review :  नवाज एक महान अभिनेता हैं..वह जो करते हैं वह मजेदार है। आप उनकी हर फिल्म यही सोच कर देखते हैं। मैंने भी यही सोच कर देखा था लेकिन इस बार नवाज ने कहीं अपना काम किया है लेकिन इस फिल्म का निर्देशन जुआ लगता है। कहानी को ठीक से पेश नहीं किया गया है।

कहानी

यह जोगी यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कहानी है जो एक नंबर का जुआरी है और उसका काम अरेंज मैरिज करना है। जोगी नेहा शर्मा उर्फ ​​डिंपल चौबे से शादी करना चाहता है लेकिन डिंपल के अनुरोध पर ही वह शादी रद्द करने का दांव खेलता है।आगे क्या होता है? ये है कहानी और आप इसे ट्रेलर में देख चुके हैं.

एक्टिंग

नवाज हंसने की कोशिश करते हैं.. वो खूब कोशिश करते हैं.. हंसते भी हैं लेकिन इतना भी नहीं कि आप टिकट खरीदकर उनसे मिलने जाएं. फिल्म में हंसी आती है। अब यह और बात है कि उस समय आप ऊबे नहीं और निकल पड़े। नवाज ने किरदार के साथ न्याय करने की कोशिश की है, लेकिन हमने नवाज को इससे कहीं बेहतर भूमिकाओं में देखा है, तो ऐसा लगता है कि निर्देशक ने उन्हें बर्बाद कर दिया है. नेहा शर्मा अच्छी लग रही हैं। उनका चरित्र भी ठीक है। एक्टिंग भी ठीक है लेकिन कहानी में ज्यादा स्कोप नहीं था तो उन्होंने वही किया जो वे कर सकते थे। संजय मिश्रा का अभिनय अच्छा है। मिमोह चक्रवर्ती का काम बेहतरीन है।

डायरेक्शन

कुशन नंदी का निर्देशन काफी औसत है।ऐसा लगता है कि उन्होंने जुगाड़ से निर्देशन किया है। वे कहानी को बिल्कुल भी बांध नहीं पाते। और यह कहानी बहुत ही उबाऊ है। उन्हें फिल्म को पेश करने का इससे बेहतर तरीका ढूंढना चाहिए था।

 

फिल्म कैसी है

जैसे ही यह शुरू होता है, आप जानते हैं कि आगे क्या होगा।ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको हैरान कर दे। ऐसा लगता है कि हमने ट्रेलर में पूरी कहानी देख ली है। अगर आप बीच-बीच में हंसते हैं तो लगता है कि आपने इससे बेहतर यूट्यूब वीडियो देखे हैं। यहां समय बर्बाद करने की क्या जरूरत थी।

यह भी देखे : Bageshwar Baba : आमने सामने टकराए हिंदू राष्ट्र को लेकर बागेश्वर बाबा और शंकराचार्य!

यह भी देखे : इन जानवरों का वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हंसते हंसते पागल हो जाएंगे,देखिए

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker