बिजनेस

Ration Card : राशन कार्ड वालों को अब राशन के साथ मिलेंगी ये चीजें

Ration Card : उत्तर प्रदेश में अब किराना स्टोर पर दूध, ब्रेड, मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाता और टॉर्च जैसी 35 चीजें उपलब्ध हैं। इसमें गुड़, घी, नमकीन, पैक्ड ड्राई फ्रूट्स, पैक्ड मिठाई, मिल्क पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, अगरबत्ती, कंघी, आईना, झाड़ू, मोप, लॉक, रेनकोट भी शामिल होंगे। इसके अलावा वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने का साबुन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ियां, माचिस, नायलोन और जूट की रस्सियां, प्लास्टिक पाइप (पानी), प्लास्टिक की बाल्टियां, मग और छलनी भी बेची जाएंगी। योगी सरकार ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

ये सामान भी होगा उपलब्ध

इसके अलावा यहां पर दूध, ब्रेड, मसाले और ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी मौजूद होंगे. पोछा, ताला, रेनकोट, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा और झाड़ू की खरीदारी के लिए भी आप यहां आ सकते हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार ने बुधवार को अपने इस फैसले का नोटिफिकेशन जारी किया था. सरकार के इस फैसले से राशन के दुकानदारों की आमदनी बढ़ेगी. साथ ही पुराने ढर्रे में भी बदलाव आएगा. इसके अलावा भविष्य में नई मॉडल की दुकानें भी बनाई जाएंगी. जहां पर रोजमर्रा के सामान आम जनों के लिए उपलब्ध होंगे.

पायलट प्रोजेक्ट हो चुका है शुरु

इन दुकानों पर आपको हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर, बेबी केयर, डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन जैसे जरूरी सामान भी मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दुकानों को ग्राम सचिवालय के नजदीक बनाया जाएगा. इसके लिए जमीन ग्राम सभा से ली जाएगी. सरकार के इस पहल से आम जनता को बहुत राहत होगी और जरूरत की ज्यादातर चीजें एक जगह पर मिल जाएंगी. अभी अन्नपूर्णा मॉडल की दुकानों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बरेली मंडल के 52 जगहों पर चलाया जा रहा है. अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो इसे बाकी जिलों में इसे लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़े-LPG Gas Cylinder : एलपीजी ग्राहकों को आ गई खुशखबरी, अब गैस सिलेंडर मिलेगा मात्र ₹587 में,देखिए

ये भी पढ़े-IAS Interview Questions : औरत अपने पति को क्या नहीं दे सकती है?

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker