Singrauli News : फर्जी अंकसूची बनवाकर जिन्ना कर रहा है एनसीएल में नौकरी, जीएम मेहरबान,हुआ खुलासा

सिंगरौली।। एनसीएल में भर्ती को लेकर भारी भ्रष्टाचार की चर्चाएं होती रहती है वही एनसीएल के गोरबी बी ब्लॉक में एक ड्राइवर कि फर्जी भर्ती में एनसीएल गोरबी बी ब्लॉक के जीएम सवालों के कटघरे में खड़े हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद जिन्ना फर्जी अंकसूची बनवा कर एनसीएल में फर्जी नौकरी कर रहा है जिसकी शिकायत राम लल्लू साकेत ने सीएमडी और GM से किया है। सूत्र बताते हैं कि जांच में भी मोहम्मद जिन्ना का फर्जी डिग्री पाई गई है फिर भी NCL बी ब्लॉक गोरबी के GM मामले को दबाना एवं शॉट आउट करना चाहते हैं। इसलिए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया।।
राम लल्लू ने किया खुलासा
गोरबी बी ब्लॉक एनसीएल में काम कर रहे एनसीएल कर्मी राम लल्लू साकेत ने खुलासा किया है कि मोहम्मद जिन्ना फर्जी डिग्री लेकर एनसीएल की नौकरी कर रहा है जांच के बाद भी उसकी रिजल्ट फर्जी पाई गई है लेकिन एनसीएल बी ब्लॉक के जीएम मोहम्मद जिन्ना पर मेहरबान है इसलिए उस पर कार्यवाही नहीं करते हुए उसको बचाने का प्रयास कर रहे हैं। राम लल्लू ने सीएमडी से लेकर जीएम एस ओ पी तक शिकायत किया है।
आखिर क्यों है जीएम साहब जिन्ना पर मेहरबान….?
एनसीएल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जीएम एवं जिन्ना का अच्छा तालमेल है इसलिए जीएम जिन्ना को बचाना चाहते हैं वही जीएम के कार्यशैली पर अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं जिसके वजह से एनसीएल के अधिकारियों पर NCL कर्मियों के ही भरोसे नहीं रहे।
ये भी पढ़े-Ration Card : राशन कार्ड वालों को अब राशन के साथ मिलेंगी ये चीजें
ये भी पढ़े-Chanakya Niti : इस वजह से स्त्री और पुरुष हो जाते हैं जल्दी बूढ़े …