बिजनेस

Bank Holidays : अब केवल 5 दिन ही खुलेंगे बैंक,जानिए क्यों

Bank Holidays : बैंक कर्मचारियों को खुशखबरी मिलने वाली है। उनका वीक ऑफ बढ़ने वाला है। यानी अब उन्हें हफ्ते में कम दिन काम करना होगा। हालांकि, उनके काम के घंटे बढ़ाए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) सप्ताह में अवकाश और कार्य दिवसों के लिए बैंक यूनियनों की मांगों पर विचार करने जा रहा है। इस नियम का पालन होने पर बैंक कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

दरअसल, बैंक यूनियनों की ओर से बार-बार बैंक कर्मचारियों पर काम के बोझ का मुद्दा उठाया जाता है। इसके मद्देनजर वे सप्ताह में 5 दिन काम की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईबीए बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन काम और दो दिन छुट्टी के मॉडल पर विचार कर रहा है।

डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ने से फुटफॉल घटा : फाइव-डे वीक के पीछे बड़ी वजह देश में तेजी से बढ़ रहा डिजिटल ट्रांजेक्शन है। बैंकिंग एक्सपट्‌र्स बताते हैं कि सरकार लगातार बोल रही है कि इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई सहित डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहा है। ऐसे में कैश की जरूरत व्यक्ति को ज्यादा नहीं पड़ती। अगर थोड़ी-बहुत पड़ती भी है तो एटीएम से वो जरूरतें पूरी हो जाती हैं। यही वजह है कि बैंकों में अब फाइव-डे वीक की जरूरत ज्यादा महसूस होने लगी है। हालांकि बैंकों में फाइव-डे वीक की डिमांड काफी पहले से थी।

देश में हो रहे डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर पीआईबी की हालिया रिपोर्ट पर नजर डालें तो यह पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। 2017-18 में जहां देश में 2071 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन हुआ करते थे। वहीं 2022-23 में 31 दिसम्बर तक ये बढ़कर 9192 करोड़ ट्रांजेक्शन हो गए। इसी तरह अगर डिजिटल ट्रांजेक्शन की राशि की बात करें तो 2017-18 में 1962 लाख करोड़ का डिजिटल ट्रांजेक्शन था जो 2022-23 में 31 दिसंबर तक 2050 करोड़ का हो गया है। हालांकि कोविड के दौर में इसमें ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

12 सरकारी और 21 प्राइवेट बैंकों सहित 78 बैंक दायरे में : इस नई व्यवस्था के दायरे में देश के तमाम बैंक आएंगे। 12 सरकारी, 21 प्राइवेट बैंकों सहित 78 बैंक हैं। ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक और लोकल बैंक सहित तमाम बैंक फाइव डे वीक के दायरे में आएंगे। एसबीआई, बीओबी, पीएनबी, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस सहित तमाम प्रमुख बैंक इसमें शामिल हैं। राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक इनमें शामिल हैं।

18 लाख बैंकर्स के लिए बड़ी राहत

फाइव-डे वीक होने से देशभर के लगभग 18 लाख बैंकर्स को बड़ी राहत मिलेगी। बैंकों से जुड़े संघों के अनुसार देशभर में लगभग 8 लाख सरकारी तो लगभग 9 लाख प्राइवेट बैंकर्स हैं। वहीं, ग्रामीण सहित अन्य बैंकों को मिलाकर लगभग 18 लाख बैंकर्स के लिए यह बड़ी राहत होगी। इनमें ऑफिसर्स और क्लर्क दोनों स्तर के बैंकर्स शामिल होंगे। बैंकर्स लंबे समय से यह डिमांड कर रहे थे।

2015 के बाद से फाइव-डे वीक की थी मांग

बैंकिंग इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में 6 दिन का सप्ताह हुआ करता था। इसके बाद हर शनिवार को हाफ डे की व्यवस्था शुरू हुई। लम्बे समय तक यह व्यवस्था बैंकिंग इंडस्ट्री में चली। इसके बाद मई 2015 में बैंकों के 10वें सेटलमेंट में महीने के दो सप्ताह दूसरे और चौथे शनिवार का यह अवकाश शुरू किया गया। अब लगभग 8 साल बाद शनिवार को पूरी तरह से अवकाश की तैयारी की जा रही है। इस खबर में पोल भी दिया गया है, इसमें भाग लेकर आप अपनी राय जाहिर कर सकते हैं।

सरकार की मंजूरी के साथ ही लागू होगा सिस्टम

फाइव-डे वीक करने को लेकर बैंक एसोसिएशनों के बीच सहमति बन गई है। इंडियन बैंक एसोसिएशन और आईबी और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक के बीच सहमति बन गई है। अब सरकार की मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव भेजा गया है। तमाम बैंकों के मैनेजमेंट ने भी इसके लिए हामी भर दी है। सरकार की सहमति मिलते ही आरबीआई के दखल के साथ ही बैंकों को इसके ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। आने वाले लगभग 2 से 3 महीनों में बैंकिंग व्यवस्था में यह सिस्टम लागू हो सकता है।

ये भी पढ़े-PM Kisan का 14वीं क़िस्त का लाभ उठाने लेने के लिए करना होगा यह काम

ये भी पढ़े-Gk Question: किस राजा ने अपने ही मां से शादी कर ली थी?

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker