सिंगरौली

Singrauli News : पार्षदों ने सिंगरौली गौरव दिवस की खोल दी पोल, कमिश्नर अध्यक्ष और महापौर के लिए …के लिए दाग

सिंगरौली।। सिंगरौली का गौरव दिवस का आयोजन का वार्ड पार्षदों को सूचित किया था जिसमें पार्षदों ने एकजुट होकर सिंगरौली गौरव दिवस को लेकर जोरदार विरोध किया है नगर निगम के भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी की पोल खोल दी।

कमिश्नर के लिए बना चुनौती

सिंगरौली नगर गौरव दिवस का आयोजन नगर निगम बड़े ही धूमधाम से कवि सम्मेलन के साथ कर रहा है लेकिन दूसरी और पार्षदों ने जोरदार विरोध किया है जो कमिश्नर के लिए मुसीबत बन गया । वही कमिश्नर कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे।

एकजुट होकर पार्षदों ने लिखा पत्र, नगर गौरव दिवस का किया विरोध

पार्षद अनिल कुमार वैश्य के लेटर पैड पर पार्षदों ने सहमति जताते हुए सील साइन करके लिखा कि सभी पार्षद सिंगरौली नगर गौरव दिवस का विरोध करते हैं क्योंकि आज दिनांक तक वार्डो की सफाई कर्मी टेंडर होने के बावजूद भी नहीं मिल रहे हैं जिससे वार्ड में नालियों में गंदगी का अंबार भरा हुआ है जिससे वार्ड की जनता काफी परेशान है वार्ड में कुछ टेंडर जो हुए हैं ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता के साथ काम नहीं किया जा रहा है वही जितना SOR में सामग्री है वह भी पूरा नहीं किया जा रहा है जो कार्य संविदाकार को मिला है वह कार्य को अभी तक प्रारंभ ही नहीं किया गया है साथ ही एक फाइल के लिए वार्ड पार्षदों को बार-बार दौड़ाया जाता है वही पार्षदों का अधिकारियों के द्वारा सम्मान नहीं किया जाता है। इसलिए सिंगरौली गौरव दिवस का नगर निगम के पार्षद ने विरोध किया है।

कमिश्नर एवं अधिकारियों के संरक्षण में होता है घटिया निर्माण कार्य

पार्षदों से बातचीत में पता चला कि नगर निगम में चल रहे निर्माण कार्यों में नगर निगम के अधिकारी एवं कमिश्नर के संरक्षण में ही निर्माण कार्य चलता है ठेकेदारों से कमीशन लिया जाता है जिसकी वजह से ठेकेदारों के द्वारा निर्माण कार्य में भारी धांधली किया जाता है जिसके वजह से शहर में सही तौर तरीकों से विकास कर नहीं होता चंद दिनों में निर्माण कार्य ध्वस्त हो जाता है।।

नगर गौरव दिवस में भी लाखों की हेरा फेरी

पार्षदों ने कहा कि नगर गौरव दिवस में भी अधिकारियों के द्वारा लाखों रुपए की हेराफेरी किया जाएगा क्योंकि कुछ खास चहेते ठेकेदारों को ही पूरा कारोबार दिया गया है वही उदाहरण के तौर पर कुशवाहा टेंट हाउस पर नगर निगम के कमिश्नर एवं पूरा नगर निगम के अधिकारी मेहरबान है तभी तो हर कार्य कुशवाहा टेंट हाउस को दिया जाता। साथ साथ इंदु फोटो स्टूडियो के संचालक को भी बहुत सारे काम अधिकारी कमीशन के चक्कर में दे देते हैं। वहीं नगर निगम कि अधिकारी के द्वारा गौसिया इंटरप्राइजेज को भी काम देकर लाखों रुपए का बंदरबांट किया है।।

शेष अगले अंक में–

ये भी पढ़े-IAS Interview Question : लड़की के शरीर का कौन सा अंग सबसे गर्म होता है?

ये भी पढ़े-तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय न करें ये गलतियां

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker