Electionमध्यप्रदेश

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के तहत मध्य प्रदेश के इन तीन कलेक्टरों का हो सकता है तबादला

MP News: इस साल के नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीन साल से एक ही जिले में रहे कलेक्टर और एसपी को हटाने को कहा है, आप सभी को बता दें कि आयोग ने सरकार से ऐसे अधिकारियों की जानकारी मांगी है, जो लगातार तीन साल से Field posting में एक ही जगह पर डटे हुए हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में दतिया कलेक्टर संजय कुमार को 12 नवंबर 2020, पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को 22 अगस्त 2020, टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को 16 जून 2020 से पदस्थ किया गया है, जानिए पूरी खबर-

गूगल फोटो
MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के तहत मध्य प्रदेश के इन तीन कलेक्टरों का हो सकता है तबादला

आयोग ने मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से 31 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है। आयोग के इस कदम के बाद मध्य प्रदेश के दतिया, पन्ना और टीकमगढ़ के कलेक्टरों की वापसी तय मानी जा रही है.

मध्य प्रदेश में दतिया कलेक्टर संजय कुमार को 12 नवंबर 2020, पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को 22 अगस्त 2020, टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को 16 जून 2020 से पदस्थ किया गया है. इन तीनों कलेक्टरों का तीन साल का कार्यकाल चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही हो रहा है। इसलिए इनका हटाया जाना तय है।

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के CS को लिखा पत्र-

चुनाव आयोग ने इस साल जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के मुख्य सचिव और CEO को पत्र लिखा है. मध्यप्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को समाप्त हो रहा है। इससे पहले नई विधानसभा का गठन होना है।

चुनाव ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों में Collector, ADM, SDM, Deputy Collector, Tehsildar, Naib Tehsildar और RI शामिल हैं जिन्होंने एक ही जिले में पिछले चार साल में तीन साल पूरे कर लिए हैं. साथ ही आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी, टीआई और एसआई को हटाया जाएगा, साथ ही पिछले विधानसभा या लोकसभा चुनाव में शिकायतों के आधार पर चुनाव आयोग द्वारा हटाए गए अधिकारियों को भी हटाया जाएगा।

गृह जिलों में तैनात अधिकारियों को भी हटाया जाएगा-

गृह जिलों में तैनात अधिकारियों को भी हटाया जाएगा। इन अधिकारियों को हटाने की कोई समय सीमा नहीं है। छह माह, एक साल से तीन साल वाले अधिकारियों को हटाया जाएगा। वहीं election duty से जुड़े अधिकारियों को डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, प्राचार्य का Transfer नहीं किया जाएगा |

इन कलेक्टरों का भी तबादला हो सकता है

पिछले ढाई साल से आठ जिलों के कलेक्टर पद पर हैं, इनमें अमनबीर सिंह बैंस 12 फरवरी 2021 से बैतूल कलेक्टर हैं, शेष सात कलेक्टर शिवम शर्मा श्योपुर, उमा माहेश्वरी आर अशोकनगर, गिरीश कुमार मिश्र बालाघाट हैं. , संदीप जीआर छतरपुर, अनूप कुमार सिंह खंडवा, हर्ष दीक्षित राजगढ़, फ्रैंक नोबल गुना, सतीश कुमार भिंड, दीपक आर्य सागर, नीरज कुमार सिंह होशंगाबाद, उमाशंकर भार्गव विदिशा, वंदना वैद्य शहडोल कलेक्टर के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़े-मप्र – चुनाव से पहले मध्य प्रदेश से इन 13 कलेक्टरों को हटाया जाएगा चुनाव आयोग का फैसला

यह भी पढ़े-रीवा करहिया मंडी के समीप एक युवक पर हुआ प्राण घातक हमला,

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker