इन लोगों को मोदी सरकार हर महीने दे रही 5100 रुपये

Viral Message on Social Media: इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें खूब आ रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि सरकार महिलाओं को 5100 रुपये प्रति माह दे रही है। इस संदेश को देखने के बाद इसकी प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए पीआईबी द्वारा प्रमाणीकरण किया जा रहा है।
केंद्र सरकार की तरफ से कई सरकारी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें आपको फाइनेंशियल मदद भी मिलती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर कई खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार महिलाओं को 5100 रुपये हर महीने दे रही है. इस मैसेज को देखने के बाद में इसकी सच्चाई पता लगाने के लिए पीआईबी की तरफ से फैक्ट चेक किया जा रहा है. इस फैक्ट चेक में सच्चाई का पता लगाया गया है.
ऑफिशियल वेवसाइट को करें चेक
आपको बता दें श्रमिक सम्मान योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने 5100 रुपये दे रही है, लेकिन इस दावे की सच्चाई के बारे में सरकार की तरफ से पता लगाया गया है. सरकार ने बताया है कि किसी भी सरकारी योजना के बारे में जानकारी लेने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक करना चाहिए.
PIB ने किया ट्वीट
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि ‘NITI GYAN 4 U’ नामक #YouTube चैनल के एक वीडियो के मुताबिक, केंद्र सरकार “श्रमिक सम्मान योजना” के तहत महिलाओं को प्रति माह ₹5100 दे रही है.
दावा👇
'NITI GYAN 4 U' नामक #YouTube चैनल के एक वीडियो के अनुसार, केंद्र सरकार "श्रमिक सम्मान योजना" के तहत महिलाओं को प्रति माह ₹5100 दे रही है।
तथ्य ✅
▪️ यह दावा फ़र्ज़ी है।
▪️ भारत सरकार द्वारा "श्रमिक सम्मान" नामक कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है।#PIBFactCheck pic.twitter.com/zy0MRYL2UK
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 31, 2023
इस तरह के मैसेज को शेयर करने से बचें
केंद्र सरकार ने आगे कहा है कि इस तरह के मैसेज को किसी के साथ भी शेयर न किया जाए. इसके साथ ही अगर आपको सरकार से जुड़ी किसी भी योजना की जानकारी लेनी है तो फिर आपको सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही संपर्क करना चाहिए.
वायरल मैसेज का करा सकते हैं फैक्ट चेक
केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि इस तरह की फेक खबरों से दूर रहे और इन खबरों को किसी के साथ भी शेयर न करें. फिलहाल इस तरह की खबरों को आगे न बढ़ाएं. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.
ये भी पढ़े-Sariya Cement Price Today 5 June 2023: देखिये आज के सरिया-सीमेंट का रेट