IAS Interview Questions : एक महिला 1970 में पैदा हुई और 1970 में ही मर गई. फिर उसकी उम्र 70 साल कैसे हुई?

IAS Interview Questions: UPSC इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों का चयन सिविल सर्विसेज (UPSC Interview) के लिए किया जाता है। इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे गए सभी सवालों के जवाब के आधार पर IAS का चयन किया जाता है। सामान्य ज्ञान के अलावा प्रत्येक उम्मीदवार से कुछ व्यक्तिगत और विशिष्ट प्रश्न भी पूछे जाते हैं।
UPSC इंटरव्यू (UPSC Interview Question) में मिश्रित प्रश्नों का सेट तैयार किया जाता है। इसमें अलग-अलग पैटर्न के प्रश्न होते हैं। इसके जरिए उम्मीदवार के व्यक्तित्व के साथ-साथ प्रेजेंस ऑफ माइंड का भी विश्लेषण किया जाता है। जानिए कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब सवाल, जो आपके दिमाग की फ्यूज उड़ा सकते हैं।
1- इंग्लिश का कौन सा शब्द हमेशा रॉन्ग (गलत) पढ़ा जाता है?
जवाब- Wrong.
2- इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब- जिसके भी पास इंटरनेट कनेक्शन हो, वह इंटरनेट का मालिक बन जाता है.
3- पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ कोई शख्स किस परिस्थिति में पाकिस्तानी नहीं कहलाएगा?
जवाब- जब वह 1947 से पहले पैदा हुआ हो.
4- एक महिला 1970 में पैदा हुई और 1970 में ही मर गई. फिर उसकी उम्र 70 साल कैसे हुई?
जवाब- 1970 उसके घर का पता था.
5- 1 से 100 तक की गिनती में A कितनी बार आता है?
जवाब- एक बार भी नहीं.
ये भी पढ़े-IAS Interview Question : किस सब्जी में जहर पाया जाता है?