बिजनेस

LIC की इस योजना से बुढ़ापा बीतेगा मौज-मस्ती में , नहीं होगी पैसों की टेंशन

LIC Pension Plan : अगर आप भी बुढ़ापे में किसी तरह की आर्थिक परेशानी से बचना चाहते हैं तो पहले ही जान लें एलआईसी की ये स्कीम… जिससे बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की तंगी और बुढ़ापा भी होगा कम मस्ती में

वृद्धावस्था में आर्थिक समस्याओं से बचने के लिए आपको अभी से अपनी पेंशन की योजना बना लेनी चाहिए। भारतीय जीवन बीमा निगम का नया जीवन शांति प्लान 2023 आपके लिए पेंशन प्लानिंग को और सुविधाजनक बना सकता है। एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह की स्कीम लेकर आती है। इसमें आप सीमित निवेश के साथ अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

प्लान नंबर 858-

भारतीय जीवन बीमा निगम पेंशन के लिए कई प्लान पहले ही ला चुकी है. इस न्यू जीवन शांति प्लान 2023 यानी प्लान नंबर 858 में रिटायरमेंट के बाद पूरे जीवन आपको पेंशन मिलती रहेगी. यदि आपको किसी कारणवश समय से पहले ही नौकरी से रिटायरमेंट लेना पड़ता है तो भी आपको इस योजना का लाभ उसी प्रकार से मिलेगा.

यह एक एन्युटी प्लान है. जब इस प्लान की शुरुआत करते हैं तभी आप आपकी पेंशन की राशि भी फिक्स कर देते हैं. जो रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने मिलती है. इसमें आपको दो प्लान मिलते हैं. एक डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ. पहला प्लान केवल एक व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

भुगतान का तरीका-

आप अपनी इच्छा से कोई भी प्लान ले सकते हैं. साथ ही मासिक, त्रैमासिक और अर्धवार्षिक भुगतान का तरिका भी चुन सकते हैं. इस नए प्लान के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ने एन्युटी दरों में वृद्धि की है. पहले प्लान में यदि पॉलिसीकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसके खाते में जमा राशि का भुगतान नॉमिनी को किया जाता है. ऐसी दुसरे प्लान में भी है. दोनों जॉइंट पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के मामले में नॉमिनी को पैसा दिया जाता है.

इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं है. आप कम से कम इस योजना में 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. जिससे आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलेगी.

ये भी पढ़े-Flipkart Offers : मात्र 17 हजार रुपये में मिल रहा है iPhone, जल्द आप भी उठाए ऑफर का फायदा

ये भी पढ़े-E-Shram Card Payment List 2023: ई-श्रम कार्ड धारको के खाते में पैसे आना शुरू, लिस्ट में चेक करें अपना नाम

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker