सिंगरौली

Singrauli News : कबाड़ियों का इस कदर चुनौती… कुछ तो बोलो मुंह तो खोलो… मेरे जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम

मिश्रा, सलीम,मुल्ला,राजाराम,उपाध्याय जैन संकर,जैसे कई कबाड़ी सक्रीय कार्यवाही कब…?थाने,चौकी में लगाते हैं महीने में हाजरी

चर्चा में है यह गाना….

मेरे जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम

इन दिनों यह गाना सोशल मीडिया पे छाया हुआ है… ठीक इसी तर्ज पर कबाड़ियों का भी चुनौती है कि…
अवैद्य कारोबार करने देने के बदले में क्या लोगों तुम
कुछ तो बोल मुह तो खोल …जो कहो गे साहब ओ भी ढूढ के दे देंगे…।

अरे सोहरत की दौलत दुआ लोगे तुम या कोई सिंगरौली में महल नया लोगे तुम

यह समझ नही आ रहा है कि शराब,वाहन,छोटे चोरों पर तो वर्षो से व रोज कार्यवाही होती आ रही हैं लेकिन सीकेडी जैसे कारोबार पर आज तक कोई बड़ी कार्यवाही नही हो सकी …क्यों कि इस गाने में.. प्यार में दर्द को छूने वाले लोगो के लिए शायद बना है लेकिन तर्ज इस कदर है कि… कार्यवाही ना करने का क्या लोगो तुम…. क्यों कि जिले में कई पुलिस अधिकारी आए और सिंगरौली में अच्छा खासा कमाई जमीन मकान तैयार करके चले गए।

गाने का तर्ज है कि मेरे जिंदगी से जाने का क्या लोगो तुम

आपके कार्यवाही से साहब जिले में आपकी सराहना की जा रही है लेकिन कंपनियों में हो रही चोरियों पर अभी तक लगाम नहीं लग पाया है ना ही क्षेत्र में चोरियों पर रोक लग पाई है।

इसका कारण स्थानीय थाना प्रभारी एवं पुलिस है आसपास के जानकारों की अगर बात माने तो कबाड़ के कारोबारियों के द्वारा थाना एवं चौकियों में अच्छा खासा मोटी रकम पहुंचाई जाती है जिसके बदले में पुलिस भी आंख बंद कर लेती है।

यह गाना इसलिए लिखा गया कि साहब कबाड़ी अपने कारोबार को संचालित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है इसलिए इन पर कड़ी कार्रवाई होना जरूरी और हो रही चोरी पर रोक लग सके।

यह आस है तुम पर यह विश्वास है तुम पर

एक भजन का लाइन है इसी तरह आम जनता एवं जिम्मेदार जागरूक लोगों का आप पर आस और विश्वास दोनों हैं। ऐसे कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई जल्द होगी और कबाड़ के साम्राज्य को खत्म करने का काम करेंगे।।

ये भी पढ़े-LIC की इस योजना से बुढ़ापा बीतेगा मौज-मस्ती में , नहीं होगी पैसों की टेंशन

ये भी पढ़े-Chanakya Niti: इन गुणों वाली महिलाएं होती हैं श्रेष्ठ पत्नी, जानिए क्या होना चाहिए श्रेष्ठ पत्नी के गुण…

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker