Nissan की इस शानदार SUV ने मचा रखा है लोगो के दिल मे बवाल, अब तक 1 लाख यूनिट्स का हुआ प्रोडक्शन

Nissan Magnite 1 Lakh Units Production: निसान मोटर इंडिया ने अपनी दमदार एसयूवी (Sports utility vehicle) को लेकर बड़ी जानकारी अपडेट की है, कंपनी ने कहा कि निसान मैग्नाइट ने 1 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है-

संयंत्र में उत्पादन 2010 से जारी है-
Renault Nissan Automotive India Pvt Ltd ने 2010 में चेन्नई से 45 किमी दूर ओरगदम में उत्पादन शुरू किया। यह प्लांट 600 एकड़ में फैला हुआ है। इस सुविधा में रेनॉल्ट और निसान की निर्यात आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ घरेलू बाजार के लिए उत्पादन भी है।
कंपनी की दमदार एसयूवी निसान मैग्नाइट ने 1 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा छू लिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह उत्पादन मील का पत्थर इसलिए हासिल किया गया क्योंकि कंपनी का ध्यान उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और सेवाओं के साथ अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने पर है।
दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया-
कंपनी ने Nissan Magnite को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था। इस कार के 1 लाख यूनिट के प्रोडक्शन से पता चलता है कि कंपनी की कंज्यूमर सर्विस काफी अच्छी है। कंपनी ग्राहकों की सुरक्षा और अपेक्षाओं को पूरा करती है।
Nissan Motor India के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि निसान में हम सिर्फ कार नहीं बनाते बल्कि मोबिलिटी के भविष्य का निर्माण करते हैं। निसान मैग्नाइट 15 की वैश्विक बाजार में आपूर्ति की जाती है। हाल ही में इस कार को सेशेल्स, बांग्लादेश, युगांडा और ब्रुनेई में एक्सपोर्ट किया गया है।
यह भी पढ़े-MP पटवारी भारती रिजल्ट 2023: एमपी पटवारी रिजल्ट घोषित होने जा रहा है, यहां देखें कट ऑफ और रिजल्ट
यह भी पढ़े-IAS Interview Questions: औरत का ऐसा कौन सा रूप जिसे सब देख सकते है लेकिन उसका पति नहीं देख सकता है?