MP News: इस दिन पांच लाख लाडली बहनों को सीएम शिवराज बांटेंगे राशि
MP News: June 9th को मनाया जाएगा लाडली बहना महोत्सव, पांच लाख बहनों को सीएम शिवराज बांटेंगे राशि

MP News: June 9th को मनाया जाएगा लाडली बहना महोत्सव, पांच लाख बहनों को सीएम शिवराज बांटेंगे राशि
Ladli Behna Yojana : लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि लाडली बहना महोत्सव 9 जून को मनाया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने यह जानकारी दी है.
इंदौर: महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से राज्य सरकार को काफी उम्मीदें हैं. इस योजना का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही महिलाओं को सीधे बैंक खाते में पैसा मिलेगा. ऐसे में सरकार इसी योजना के साथ लाड़ली बहना महोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है. महिलाओं को 9 जून को एक कार्यक्रम के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्य सचिव द्वारा भोपाल से प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी.
कार्यक्रम के जरिए महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे
वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing)के जरिये हुई इस बैठक में अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस कार्यक्रम में इंदौर में कलेक्टर इलैयाराजा, निगमायुक्त हर्षिका सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने लाड़ली बहना योजना को लेकर अब तक हुए काम की जानकारी दी. आपको बता दें कि 9 जून को लाड़ली बहना महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग- अलग कार्यक्रम के जरिये महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किये जाएंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
10 जून को सीएम शिवराज बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र के मलाजखंड पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के सम्मेलन में शिरकत की और बहनों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मलाजखंड सहित बालाघाट जिले में 207 करोड़ 71 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी बहनों से कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि 10 जून की शाम तक उनके खाते में जमा कर दी जायेगी. बहनें अगले दिन 11 जून को यह राशि बैंक से निकाल सकेंगी.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एक भाई होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं अपनी बहनों को कुछ उपहार दूं. इसके लिए बहनों के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस राशि से बहनें अपनी जरूरतें और पारिवारिक जरूरतें पूरी कर सकेंगी। प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख पात्र बहनों के फार्म स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि। महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं की निगरानी के लिए गांव-गांव लाडली बहना सेना का गठन किया जा रहा है।
ये भी पढ़े – Chanakya Niti: इन गुणों वाली महिलाएं होती हैं श्रेष्ठ पत्नी, जानिए क्या होना चाहिए श्रेष्ठ पत्नी के गुण…
ये भी पढ़े – Chanakya Niti: मरते दम तक पत्नी नहीं बताती अपने पति को ये बातें, जानिए
ये भी पढ़े – IAS Interview Question: वह कौन सा चीज है जिसे खाने के लिए ख़रीदा जाता है लेकिन खाया नहीं जा सकता ?