breakingCrime Newsभाजपाभोपालमध्यप्रदेश

damoh news  : भाजपा नेताओं ने शिक्षा अधिकारी के मुहं पर फेंकी स्याही ,जाने क्यों 

damoh hijab controversy : दमोह के एक स्कूल में धर्मांतरण के आरोप को लेकर हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के चेहरे पर स्याही फेंकी है. साथ ही उन्होंने अधिकारी पर सनातन धर्म का अपमान करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

दमोह समाचार – (Damoh Hijab Controversy) दमोह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हिजाब मामले के बाद जहां गंगा जमुना स्कूल सुर्खियों में आया, वहीं गंगा जमुना स्कूल की जांच के बाद क्लीन चिट देने वाले शिक्षा अधिकारी पर भाजपा नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. मंगलवार को समाहरणालय परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर एसके मिश्रा को भाजपा नेताओं ने ब्लैकबॉल किया। शिक्षा अधिकारी मिश्रा अपनी कार में बैठे थे। तभी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज और बीजेपी नेता मोंटी रैकवार हाथों में स्याही लेकर पहुंचे और उन पर स्याही लगा दी और इतना ही नहीं मिश्रा के मुंह पर भी कालिख पोत दी गई.

बीजेपी नेताओं ने लगाए ये आरोप

भाजपा नेताओं ने शिक्षा अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी गंगा जमना स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं. स्कूल में चल रही संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट प्रबंधन के पहले दिन ही अधिकारी ने झूठी रिपोर्ट सौंप दी. जो सनातन धर्म का अपमान है। उन पर स्याही फेंके जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने कहा कि जिन लोगों ने उन पर स्याही फेंकी. उन भाजपा नेताओं ने पूर्व में स्कूलों में ठेके पर काम किया था। जिसका बिल पेंडिंग है और इसी बात को लेकर उसकी नाराजगी थी और उसने गंगा जमना स्कूल के मामले को मुद्दा बनाकर यह कार्रवाई की.

वीडी शर्मा ने नाराजगी जताई

ज्ञात हो कि दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी पर भाजपा नेताओं द्वारा स्याही फेंके जाने और अधिकारी पर कालिख पोतने के मामले में भाजपा ने नाराजगी जताई है. इस घटना पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर विरोध जताया है. शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि दमोह के गंगा जमना स्कूल के मामले में कानून अपने तरीके से काम कर रहा है और दोषियों को सजा भी मिलेगी. लेकिन सरकारी अधिकारी पर स्याही फेंकने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने लिखा कि बीजेपी इसका समर्थन नहीं करती है।

आपको बता दें कि विवादास्पद गंगा जमना स्कूल मामले में जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका से नाराज भाजपा नेताओं, जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज और भाजपा नेता मोंटी रक्वार ने आज स्याही फेंककर जिला शिक्षा अधिकारी का मुंह काला कर दिया था. और अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भी पार्टी में शामिल हो गए हैं.इस बारे में ट्वीट किया गया है.

 

ये भी पढ़े – MP पटवारी भारती रिजल्ट 2023: एमपी पटवारी रिजल्ट घोषित होने जा रहा है, यहां देखें कट ऑफ और रिजल्ट

ये भी पढ़े – MP News: इस दिन पांच लाख लाडली बहनों को सीएम शिवराज बांटेंगे राशि

ये भी पढ़े – Singrauli News : कबाड़ियों का इस कदर चुनौती… कुछ तो बोलो मुंह तो खोलो… मेरे जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker