स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट, देहरादून-टिहरी समेत इन शहरों-राज्यों की 13 लड़कियां गिरफ्तार…

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने गुप्त सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti Human Trafficking Unit) और पुलिस टीम के साथ पटेलनगर इलाके में स्थित स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है, हरिद्वार, देहरादून-टिहरी समेत इन शहरों-राज्यों की 13 लड़कियां गंदा धंधा करती गिरफ्तार, स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड-
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने गुप्त सूचना के आधार पर Anti Human Trafficking Unit और पुलिस टीम के साथ पटेलनगर इलाके में स्थित Spa centers पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. छापेमारी में हरिद्वार, देहरादून-टिहरी समेत इन शहर-राज्यों की 13 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है.
मानवाधिकार परिषद NGO के माध्यम से महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से संपर्क करने पर पता चला कि पटेलनगर के स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार की आशंका है. सूचना मिलते ही महिला आयोग की अध्यक्ष ने छापेमारी के लिए टीम को सूचित किया और निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची.
आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि Body Relax Spa, Magic Touch Spa और Peaceful Spa centers में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि यहां से 13 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है. जो अलग-अलग शहरों के हैं। आयोग की टीम छात्राओं से भी पूछताछ कर चुकी है। आयोग की सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता, उप निरीक्षक संगीता नौटियाल, मानवाधिकार परिषद अध्यक्ष राजेंद्र व उनकी टीम, पटेल नगर चौकी की पुलिस व पटेल नगर थाने की मानव तस्करी रोधी इकाई मौजूद रही.
कोई प्रमाण पत्र नहीं था
आयोग के मुताबिक स्पा सेंटर में काम करने वाली 13 लड़कियों को स्पा, फिजियोथैरेपी या अन्य किसी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट नहीं मिला है. एक स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। इन स्पा सेंटरों के दस्तावेज और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
लड़कियां अलग-अलग इलाकों की हैं-
स्पा सेंटर से बरामद लड़कियों में नेपाल, सिक्किम, सिलीगुड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार और देहरादून की एक-एक और टिहरी की दो लड़कियां शामिल हैं. साथ ही दो स्पा सेंटर एक ही व्यक्ति चला रहा था, पुलिस उसकी तलाश कर रही है |
यह भी पढ़े-Income Tax: इन लोगों को हो गई मौज,अगर 10 लाख तक की आय है तो इतना ही देना होगा टैक्स
यह भी पढ़े-MP Samaachar: धर्मांतरण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बातें…अब होगी शख्त कार्यवाही