झारखंड

प्रेमी ने प्रेमिका के मुंह में मारी गोली,हुआ फ़रार

Jharkhand News : झारखंड की राजधानी रांची में एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मुंह में गोली मार दी, हालत गंभीर है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी लापता है।

झारखंड की राजधानी रांची में एक दुखद घटना हुई है। जहां एक भयभीत प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के मुंह में गोली मार दी प्रेमिका लड़की की हालत गंभीर है। लड़की को राजधानी का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स में उपचार दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सनकी आशिक ने पहले लड़की को गोली मारकर अस्पताल में भर्ती कर के फरार हो गया है.आरोपी सनकी प्रेमी झारखंड के लोहरदगा का रहने वाला है वहीं लड़की लातेहार की रहने वाली है.लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स के डॅाकटरों की एक टीम बेहतर इलाज में जुट गई है.

आरोपी के खिलाफ लिखित में की शिकायत

पुलिस घायल लड़की से पूछताछ में जुटी है, वहीं लड़की ने लिखित रूप से आवेदन कर प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने प्राथमिकी में संदीप कुमार पासवान के नाम से लिखकर शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं जैसे ही घटना की खबर परिवार को चला तो सभी मिलने रिम्स पहुंचे.

घायल की बहन ने क्या कहा?

पूरे मामले को लेकर घायल की बहन सीता कुमारी ने मीडिया को बताया कि उमकी बहन को संदीप कुमार ने गोली मारी है. गोली मारने के बाद प्रेमी ने अस्पताल में भर्ती कर के फरार हो गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

एक प्यार ये भी

6 दिन पहले, पोलेंड से प्यार करने वाली एक महिला सात समुंदर पार करके झारखंड पहुंच गई। महिला टूरिस्ट वीजा लेकर एक बच्चे के साथ हजारीबाग के शादाब में अपने प्रेमी से मिलने आई। दोनों ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की। गांव में खुशी छा गई जब पेशे से डांसर शादाब ने बरबरा से आई प्रेमिका की छह साल की बेटी को भी अपनाया।

ये भी पढ़े-बांग्लादेश में बड़ा हादसा 17 लोगों की मौत ,35 से अधिक लोग घायल

ये भी पढ़े-इस देश में भारतीय 1500 रुपया हो जाता है 4 लाख,जानिए देश का नाम

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker