Funny Jokes:एक युवती ने अपना मंगेतर सहेली को दिखाया तो वो बोली…

Funny Jokes:आज की Busy Life में हंसना बहुत जरुरी है, हँसने के लिए खास मौके की जरूरत नही होती, हँसने के लिए Funny Jokes ही काफी है,तो आइये पढ़ते है कुछ ऐसे ही Funny Jokes-
एक महिला एक साधु के पास गई और बोली
महाराज! आपने प्रवचन में कहा था,
अहंकार ही सबसे बड़ा पाप है।
.
पर जब मैं आईना देखती हूँ,
तो सोचती हूँ मैं कितनी सुंदर हूँ
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है,
मैं क्या करूँ?
.
साधु ने कहा- बेटी…यह अहंकार नहीं, गलतफहमी है
और गलतफहमी कोई पाप नहीं।
एक औरत ने तेजी से आ रही
बस को फ्लाइंग किस देकर रोका।
ड्राईवर ने अचानक से ब्रेक मारा और पूछा-
कहां जाना है?
औरत बोली- जाना नहीं है,
बस बच्चा रो रहा है जरा हॉर्न बजा दो।
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से
अपना कान खुजा रहा था..?
दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखता हुए बोला :-
भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे…
तो मै धक्का लगाऊ.?
एक युवती ने अपना मंगेतर सहेली को दिखाया तो वो बोली-
लड़का तो ठीक-ठाक है,
पर जब हंसता है तो इसके दांत बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते।
युवती बोली- वैसे भी मैं शादी के बाद इसे हंसने का मौका ही कब दूंगी।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: मास्टर- लोफर और ऑफर में क्या फर्क है….
यह भी पढ़े:Funny Jokes: मास्टर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो….