singrauli news – कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों के मुकदमे वापस होंगे: अमित द्विवेदी
32 वें दिन कांग्रेस की 11 गारंटी योजना का रथ पहुंचा अमलोरी शॉपिंग काम्पलेक्स, हुई नुक्कड़ सभा

सिंगरौली। कांग्रेस की पांच गारंटी योजना का रथ सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र के अमलोरी शॉपिंग काम्पलेक्स सहित कई जगह पर पहुंचा। जहां भारी संख्या में मौजूद ग्रामीण जनता को नुक्कड़ सभा आयोजित कर संबोधित किया गया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रहे।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने आम जनता से कहा कि सिंगरौली के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस का साथ दें। कांग्रेस वचन देती है कि अगर 2023 में कांग्रेस की सरकार बनी तो कमलनाथ 11 वचनों की सौगात दे रहे हैं। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का वचन है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो मध्य प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने खाते में दिया जाएगा। साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि वचन पत्र में यह भी है कि 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट पर हाफ बिजली लगेगी और मध्य प्रदेश के किसानों का कज़र् माफ किया जाएगा। इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा। 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली मुक्त में किसानों को प्रदान की जाएगी। इसके अलावा किसानों के बिजली बिल भी माफ किया जाएगा।
कांग्रेस प्रदेश सचिव में वचन पत्र को दोहराते हुए आगे कहा कि ओबीसी को 27 फिसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा और 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली प्रदान की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जातिगत जनगणना कराया जाएगा इसके अलावा किसानों के मुकदमे वापस होंगे। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में गैस सिलेंडर में ही आग लग गई है। गैस सिलेंडर की जिस तरीके से बढ़ोतरी की गई है ऐसे में प्रदेश की जनता त्रस्त हो गई है।
किसान और आम जनता बिजली की बढ़ोतरी से ज्यादा परेशान है। मनमानी बिजली की बिल भेजी जा रही है और पैसा न चुकाने पर कुर्की और जेल भेजने की धमकी मिल रही है। इस भाजपा सरकार में जनता महंगाई के तले दबी है। अब मध्य प्रदेश की जनता समझ चुकी है इस बार आगामी विधानसभा में जनता मुंहतोड़ जवाब भाजपा को देगी। इस दौरान मनोज सिंह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, मण्डलम अध्यक्ष विनय दुबे, बेरोजगार संघ शहर अध्यक्ष रामबृज कुशवाहा, राजेंद्र गोड, चक्रवती जायसवाल, उमेश कुमार सहित भारी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। जहां नुक्कड़ सभा में जनता ने कांग्रेस का साथ देने का वचन भी दिया है।
ये भी पढ़े – चुनाव से पहले CM Shivraj का बड़ा ऐलान, अब 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
ये भी पढ़े – 7th pay commission : G20 के बाद कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, देखें
ये भी पढ़े – घर बैठे देखे शाहरुख खान की नई फ़िल्म जवान , ऐसे…