UP News : घोसी उपचुनाव में SP के स्टार प्रचारक थे, ओपी राजभर-संजय निषाद

UP Politics : घोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी(BJP )की हार हो गई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी को बड़े अंतर से हरा दिया
सपा की इस बड़ी जीत का सेहरा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (शिवपाल सिंह यादव) के सिर पर बांधा जा रहा है. माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह की रणनीति सफल रही और सपा को बड़ी जीत मिली.
अब यूपी तक ने शिवपाल सिंह यादव से खास बातचीत की. घोसी उपचुनाव में जीत पर शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी ने मुझे घोसी में बड़ी जिम्मेदारी दी है.
यहां सुधाकर सिंह को लेकर उत्साह था. शिवपाल यादव ने आगे कहा, ”जब चुनाव शुरू हुआ तो सत्ता पक्ष का दबाव था. यह दबाव प्रशासन और जनता दोनों पर था. इस तरह मेरी सभी से मुलाकात हो गयी. मैं डीएम और एसएसपी से भी मिला.
इस तरह मैंने इस दबाव को कम करने का काम किया. इससे जनता का मनोबल भी बढ़ा और लोगों ने खुले मन से सपा को वोट दिया। इस बीच, शिवपाल सिंह यादव ने ओपी राजभर और संजय निषाद को भी सपा का स्टार प्रचारक बताया है.
लोग नेता जी को अपने से जोड़ते थे-शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा, ”मैंने नेता जी के साथ काम किया है, जिसकी वजह से लोग मुझसे जुड़े हैं. लोग खुद को नेताजी से जोड़ते थे. इससे हमें बहुत मदद मिली. हम सक्रिय हुए तो लोगों के मन से पुलिस का डर निकला।
ओपी राजभर को लेकर कही ये बात शिवपाल ने
इस दौरान शिवपाल यादव ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर से भी बात की. इस बीच, ओपी राजभर को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने विधानसभा में सीएम योगी से कहा था कि उन्हें जल्द मंत्री बनाया जाए. नहीं तो वे हमारे साथ आ जायेंगे. ओपी राजभर ने सीएम से लेकर पीएम तक कई बातें कही हैं.
राजभर और संजय निषाद थे सपा के स्टार प्रचारक-शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ”मैं जानता हूं कि राजभर और संजय निषाद सपा के स्टार प्रचारक थे.” इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने यह भी कहा कि पार्टी जो आदेश देगी हम वही करेंगे. “हम चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह पूरी तरह से पार्टी के फैसले पर निर्भर करेगा।”
इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह जहां भी गए वहां सपा को ज्यादा वोट मिले। वह बीजेपी के लिए अपशकुन थे.
यह भी पढ़े : Chanakya Niti: आपके घर में भी होती है ये घटनाएं,तो हो जाइये सावधान,हो सकते है कंगाल
यह भी पढ़े : UP News : राजभर बनेंगे मंत्री? उन्होंने खुद ये जवाब दिया, घोसी उपचुनाव में बीजेपी की बताई हार
यह भी पढ़े : Funny Jokes:किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया….