Crime NewsHindi Newsमध्यप्रदेश

कोचिंग टीचर को पहले पीटा, फिर रस्सी से बांधकर थाने ले गए…छात्रा से छेड़छाड़ का मामला

मध्य प्रदेश (mp) के श्योपुर (sheopur) में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि कोचिंग टीचर है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने पहले तो शिक्षक की खूब खबर ली और फिर उसे रस्सी से बांधकर थाने ले गये.

घटना के वीडियो अब social media पर वायरल हो रहे हैं. वहीं मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के मंडी क्षेत्र में संचालित कोचिंग की है। जहां गणित के शिक्षक ने एक छात्रा को कोचिंग की चाबी मांगने के बहाने अकेले बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की. जिसे अन्य छात्रों ने देखा और छात्रा के परिजनों को फोन से सूचना दी.

इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शिक्षक की जमकर पिटाई की, फिर उसे रस्सियों से बांध दिया और थाने ले गए. आरोपी शिक्षक भी बीआरसी कार्यालय में आउटसोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर है और कोचिंग में गणित पढ़ाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे कुछ लोग सड़क पर भीड़ में एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं. उसे भी रस्सियों से बांध दिया गया है और ई-रिक्शा से थाने ले जाया जा रहा है.

रविवार शाम थाने में महिला सब-इंस्पेक्टर की कमी के कारण एफआईआर दर्ज करने में कई घंटे की देरी हुई. लेकिन सोमवार सुबह आरोपी शिक्षक उपेन्द्र जाटव के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

विजयपुर थाना टीआई महेश शर्मा का कहना है कि पीड़िता की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी ने कोचिंग की चाबी वापस दिलाने के बहाने उससे छेड़छाड़ की।

ये भी पढ़े – Funny Jokes: भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए…..

ये भी पढ़े – Chhattisgarh news : आदिवासी शिक्षिका से सामूहिक दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज होने से एनएसयूआई के सद्दाम और इम्तियाज फरार

ये भी पढ़े – Free Mobile List check: फ्री मोबाइल योजना की नई लिस्ट हुई प्रकाशित, चेक करें लिस्ट में नाम

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker