सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ – पीएम आवास की पहली किस्त मिलने के बावजूद आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को नोटिस जारी करने का निर्देश सीईओ ने दिया

सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का निराकरण समय सीमा में करे: सीईओ जिला पंचायत

सिंगरौली।  सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का त्वारित निराकरण करे साथ ही ऐसे हितग्राही जिन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने के बावजूद भी अब तक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया है उन्हें चिन्हित कर नोटिस जारी करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल पत्रो की समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का विभागवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अभी भी 50 दिवस एवं 100 दिवस के शिकायतो का निराकरण किया जाना शेष है जो अत्यन्त ही खेदजनक है उन्होंने निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त आवेदनो का समय सीमा पर निराकरण करे जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। यदि ग्रेडिंग में सुधार नही हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान उन्होंने खाद्यन वितरण की जानकारी लेने के पश्चात खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्धारित समयानुसार पात्र हितग्राहियो को खाद्यान उपलंब्ध कराये। उन्होंने छात्रावासो में दिये जाने वाले खाद्यान की भी समीक्षा करते हुये सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग को निर्देश दिये कि खाद्य आपूर्ति अधिकारी से समन्वय बनाकर छात्रावासो में खाद्यान उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के तैयारियो के संबंध में चर्चा करते हुये राजस्व एवं पुलिस विभाग से नियुक्त सेक्टर अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्वाचन के संबंध में आपके सेक्टर निर्धारित मतदान केन्द्रों सहित अन्य आवश्यक पहलुओ के संबंध में संयुक्त रूप से भ्रमण कर वास्तु स्थिति की जानकारी चाही गई थी। किंतु कुछ सेक्टर प्रभारियो के द्वारा अभी तक अपने सेक्टर से संबंधित जानकारी उपलंब्ध नही कराया गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्य को प्राथमिकता में रखते हुये सेक्टर अधिकारी अपने अपने सेक्टर से संबंधित सभी जानकारी रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जानकारी उपलंब्ध कराये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि ऐसे हितग्राही जिन्हे प्रथम किस्त राशि आवंटित कर दी गई है किंतु उनके द्वारा अभी तक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया है उन्हे चिन्हित कर नोटिस जारी करे।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने डीएमएफ फण्ड से विभिन्न कार्यो के लिए राशि जारी की गई थी। ऐसे विभगो से पूर्ण किये गये कार्यो की उपलंब्धता प्रमाण पत्र डीएमएफ शाखा में तीन दिवस के अंदर जमा करने के निर्देश दिये। वही खाद्य आपूर्ति अधिकारी को उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से हितग्राहियो को समय पर खाद्यान उपलंब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके आलावा भी नल जल के माध्यम से हर घर सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराये जाने संबंधित कार्य की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि कार्यो को समय पर पूर्ण कर हर घर सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी चिकित्सालयो में मौसमी बिमारियो की दवाई उपलंब्ध कराये ताकि मौसमी बिमारियो से पिड़ित व्यक्ति का समय पर उचित ईलाज किया जा सके। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, एलडीएम नितिन पटेल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, उद्योग प्रबंधक एस.आर मंसूरी, खाद्य अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, उपंचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज, रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – SINGRAULI NEWS – सिंगरौली के डीएमएफ फंड का दूसरे जिलों में उपयोग रोकने व बढ़ते प्रदूषण के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी का धरना प्रर्शन आज

ये भी पढ़े – SINGRAULI NEWS – जिला मुख्यालय पहुंची जनआर्शीवाद यात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत

ये भी पढ़े – अपहरण कर किया गैंगरेप, कपड़े ले कर फरार हुए दरिंदे..

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker