Auto

महिंद्रा ग्राहकों के लिए खुसखबरी महिंद्रा कंपनी जल्दी लॉन्च करने जा रही है अपनी 4 नई इलेक्ट्रिक SUV जाने पूरी जानकारी|

Mahindra Upcoming Electric Cars : हमारे देश में इलेक्ट्रिक कारों(Electric cars) की मांग और क्रेज (craze) तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी (Mahindra & Mahindra Company) ने एक साथ 4 Electric cars को बाज़ार में लॉन्च करने का फैसला किया है। इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक थार (Electric thar) से लेकर बोलेरो ईवी (Bolero EV) का नाम शामिल है, जबकि मार्केट (Market) में Mahindra Electric XUV 400 पहले से ही छाई हुई है-महिंद्रा ग्राहकों के लिए खुसखबरी महिंद्रा कंपनी जल्दी लॉन्च करने जा रही है अपनी 4 नई इलेक्ट्रिक SUV जाने पूरी जानकारी|

महिंद्रा कंपनी ने 15 अगस्त के मौके पर इलेक्ट्रिक थार (Mahindra Thar.e) का कॉन्सेप्ट दुनिया के सामने पेश किया था, जिसे आगामी 2 साल के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही महिंद्रा ने बोलेरो, स्कॉर्पियो और XUV. e8 जैसे कारों को भी इलेक्ट्रिक रूप देने का फैसला किया है।

4 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी महिंद्रा – Mahindra Upcoming Electric Cars

महिंद्रा की XUV. e8 असल में XUV 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिसे साल 2022 में यूके के ऑटो फेस्ट में पेश किया गया था। इस कार में 80 किलोवाट की बैटरी और 230 से 350 बीएचपी की पावर वाला इंजन मौजूद होगा, जबकि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 30 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि महिंद्रा कंपनी XUV.e8 को इस साल दिसम्बर महीने में लॉन्च कर सकती है।

Mahindra-महिंद्रा ग्राहकों के लिए खुसखबरी महिंद्रा कंपनी जल्दी लॉन्च करने जा रही है अपनी 4 नई इलेक्ट्रिक SUV जाने पूरी जानकारी|

वहीं अगर इलेक्ट्रिक थार (Mahindra Thar.e) की बात करें, तो इस 5 डोर वाली फ्यूचरिस्टिक कार को साल 2026 तक मार्केट में उतारा जा सकता है। इलेक्ट्रिक थार की शुरुआती कीमत 20 से 25 लाख रुपए के बीच होगी, जबकि इसका लुक नॉर्मल थार के मुकाबले ज्यादा बोल्ड और क्लासी हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक थार को युवाओं की पसंद और जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

EV रेस में आगे निकलने के लिए महिंद्रा कंपनी अपनी सबसे फेमस कार स्कोर्पियो और बोलेरो (Scorpio.e and Bolero.e) को भी इलेक्ट्रिक रूप देगी, जिन्हें साल 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन और इंटीरियर मौजूदा कार के मुकाबले अलग होंगे, जबकि इन्हें अच्छी रोड प्रीजेंस और इनोवेटिव लुक के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा

यह भी पढ़ें:-मर्सिडीज जी-क्लास एसयूवी की घोषणा हो गई है, इसके फीचर्स बेहद दमदार होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:-Hero Xtreme 160R 4V: शानदार फीचर्स और किलर लुक के साथ पेश है हीरो Xtreme 160R 4V, कीमत है तय..?

यह भी पढ़ें:-जानिए भारत में सबसे ज्यादा क्यों बिकता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर..?

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker