New electric bike: अब लड़के इस नई इलेक्ट्रिक बाइक से मरेंगे स्टाइल, देती है 180km की रेंज!

New electric bike: यह खबर हर जगह सुनने को मिलती है कि यह New electric bike आज बाजार में लॉन्च हो गई है, अगले हफ्ते एक और New electric car लॉन्च होने वाली है। तो क्या कारण है कि बाज़ार में इतने बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल(Electric automobile) का विकास हो रहा है-
नई इलेक्ट्रिक बाइक आपको बता दें कि भारतीय बाजार काफी तेजी से इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल की ओर बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वैश्विक स्तर पर प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ गया है। ऐसे में वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण लगाना बेहद जरूरी है. आज हम एक नई इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानने जा रहे हैं। जो जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है।
क्रूजर डिजाइन(Cruiser design)-
भारत में अब तक जितनी भी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई हैं उनमें से ज्यादातर डिजाइनिंग के मामले में उतनी खास नहीं हैं। लेकिन इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन और भी ज्यादा शानदार होने वाला है। जिसके सामने एक से बढ़कर एक पेट्रोल इंजन वाली बाइक भी फेल हो जाएंगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक को क्रूजर लुक देने की कोशिश की गई है।
जिसके कारण यह काफी भारी लगती है और एक शानदार बाइक लगती है। आपको बता दें कि यह नई इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में लॉन्च होने वाली है, इसका नाम ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक है। इसे ABZO कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। भारतीय बाजार में एक नई स्टार्टअप कंपनी है।
180 KM की रेंज मचा देगी तूफान-
इतनी शानदार डिजाइनिंग, वहीं सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर की रेंज। इन दोनों के कॉम्बिनेशन से भारतीय बाजार में मौजूदा इलेक्ट्रिक बाइक्स में फर्क आ सकता है। वहीं इसमें आपको 72V/72Ah की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, बीएलडीसी तकनीक के आधार पर अब तक की सबसे शक्तिशाली मोटर जोड़ी गई है।
जिससे यह बाइक 8.44bhp की पावर और 190mm का टॉर्क जेनरेट (Torque generated) करने में सक्षम है। यही वजह है कि लोगों का मानना है कि बाजार में लॉन्च होते ही यह इलेक्ट्रिक बाइक पूरे बाजार को हिला सकती है।
यह भी पढ़ें:-गडकरी ने डीजल वाहनों पर प्रदूषण कर के रूप में 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी लगाने की मांग की
यह भी पढ़ें:-Seema Haider : आख़िरकार लाखों लोगों के सामने आ गई सीमा हैदर की हकीकत, सीमा बोलीं- ‘या अल्लाह’