Funny Jokes: पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो……

Funny Jokes: आज की Busy Life में हंसना बहुत जरुरी है, हँसने के लिए खास मौके की जरूरत नही होती, हँसने के लिए Funny Jokes ही काफी है,तो आइये पढ़ते है कुछ ऐसे ही Funny Jokes-
मम्मी- चिंटू, रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- मास्टर जी ने कहा है कि एक और साल इसी क्लास में पढ़ना होगा
मम्मी- शाबाश, चाहे 2-3 साल और लग जाए, लेकिन फेल मत होना।
बेटा (पापा से)- कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है।
पापा- क्यों?
बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी।
पापा- ये ले 10 रुपये, 30 लाख की बस में जाएगा,
तो ज्यादा शान बढ़ेगी।
बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन टीटू नहीं हंसा.
बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
टीटू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है.
बॉस को हुई हैरानी
पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
चिंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है।
चिंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं।
चिंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है!
यह भी पढ़े:Funny Jokes:टीचर छात्रों से – कांटे भरे रास्तों पर आपका साथ कौन देगा….
यह भी पढ़े:Funny Jokes:एकबार ‘आलू’ की शादी ‘ पत्ता गोभी ‘ से हो गई…..