LPG price : मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 200 रुपये सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर

LPG price : नई दिल्ली में सरकार ने मंगलवार को घरेलू उपयोग के लिए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की घोषणा की, जिससे महंगाई से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी, साथ ही सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सभी के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही अब Ujjwala Yojana के लाभार्थियों को कुल 400 रुपए की गैस सब्सिडी प्राप्त होगी। उन्हें पहले से 200 रुपए की सब्सिडी मिल रही है। इस निर्णय के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपए होगी, जो अभी 1,103 रुपए है। Ujjwala Yojana के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपए में उपलब्ध होगा।
ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा सरकार Ujjwala Yojana के तहत 75 लाख परिवारों को नए एलपीजी कनेक्शन प्रदान करेगी, जिससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार के इस निर्णय से 33 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
ये भी पढ़े – Funny Jokes:एकबार ‘आलू’ की शादी ‘ पत्ता गोभी ‘ से हो गई…..
ये भी पढ़े – Ambani की बेटी ने अपने पैसों से Alia Bhatt से खरीदी ये चीज, Alia के दिल के बेहद करीब थी ये चीज
ये भी पढ़े – Fashion: तीज पर हाथों में ऐसे लगाये मेहंदी,हाथ दिखेगें खुबसूरत देखें ये खास डिजाइन