singrauli news – नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को छ: माह से नहीं मिला वेतन, कलेक्टर से लगायी गुहार

सिंगरौली। जिले में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को पिछले छ: माह से वेतन नहीं मिला है। ट्रेजरी विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक सैकड़ा नवनियुक्त शिक्षक भुगत रहे हैं।
मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में सैकड़ो शिक्षकों ने पहुंचकर अपनी व्यथा से कलेक्टर सिंगरौली को अवगत कराया। शिक्षक उज्जैन , भोपाल , दतिया , मुरैना , ग्वालियर सहित कई जिलों के निवासी हैं। महीनों से वेतन न मिलने के कारण उनके सामने विकट समस्या खड़ी हो गयी है।
प्रदेश में प्राथमिक टीचर की भर्ती होने के 6 माह के बाद भी जिले के तकरीबन एक सैकड़ा टीचरों को सैलरी नहीं मिल रही है जिससे सभी टीचर खाने पीने के लिए मोहताज हैं ,500 से 1000 किलोमीटर दूर के रहने वाले टीचर यहां पदस्थ हुए हैं , लेकिन ट्रेजरी कोड नहीं शो करने से 6 माह से टीचर परेशान हैं ।
आज टीचरों ने कलेक्टर अरुण कुमार परमार की जन सुनवाई में पंहुंचे जहां कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एस बी सिंह ने भरोसा दिया है कि जल्द भोपाल में वार्ता कर इनका भुगतान कराने का प्रयास किया जाएगा ।
ये भी पढ़े – Funny Jokes: पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो……
ये भी पढ़े – Funny Jokes:संता रोड पर चल रहा था…….
ये भी पढ़े – Apple iPhone 15 launch : पहली बार मेड-इन-इंडिया iPhone की बिक्री लॉन्च के दिन ही होगी