सिंगरौली

Singrauli News: आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल, माड़ा थाना क्षेत्र के छतौली गांव की घटना

सिंगरौली।। जिले के माडा थाना क्षेत्र में के छतौली गांव में मंगलवार रात एक परिवार के लिए काली रात बनकर आई, जहां कुदरत के कहर से दो लोगों की जान चली गई, बताया जा रहा है कि ये लोग अपने घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी तेज चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से आनन फानन में तीनों को बैढ़न ट्रामा सेंटर भेजा, जहां अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दो लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं घायल युवक का इलाज जारी है, जिसकी हालत गंभीर है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिंगरौली जिले के माडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छतौली गांव में मंगलवार की रात 9 बजे तीन लोग अपने घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान चमक गरज के साथ बादल गरजने लगे। जब तक सभी लोग घर के भीतर जाते तब तक आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें अंब्रेश केवट पिता महेंद्र केवट उम्र 25 वर्ष, ननकाई उम्र 50 वर्ष तथा तीरथ साकेत पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ट्रामा सेंटर भेजा। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसमें अंब्रेश केवट पिता महेंद्र केवट उम्र 25 वर्ष एवं नानकाई उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसका नाम तीरथ साकेत है। इस हादसे के बाद गांव में मातम फैल गया।

यह भी पढे:singrauli news – नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को छ: माह से नहीं मिला वेतन, कलेक्टर से लगायी गुहार

यह भी पढ़े:Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार का बड़ा फैसला, इस बार मिलेगा 5 किलो ज्यादा राशन

यह भी पढ़े:Jawan OTT release: जवान फिल्म के ओटीटी राइट्स, बिक रहे हैं लाखों-करोड़ों में जाने किन-किन प्लेटफॉर्म्स पर हो सकती है स्ट्रीम!

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker