टेक्नोलॉजी

वनप्लस को मार्केट से खदेड़ देगा Honor का धांसू स्मार्टफोन, 200MP की शानदार कैमरा क्वालिटी देख दीवानी हो जाएंगी लड़कियां

 

Honor 90 Launch: वनप्लस(OnePlus) को मार्केट(Market) से खदेड़ देगा ऑनर(honor) का धांसू स्मार्टफोन,(smartphone) 200MP की शानदार कैमरा क्वालिटी(Camera quality) देख लड़कियां हो जाएंगी मदहोश Chinese company Honor भारत में वापसी(Return to India) के लिए तैयार है। आज दोपहर 12 बजे कंपनी(Company) अपना नया स्मार्टफोन(New smartphone) लोगों के बीच रखेगी। कंपनी ने वादा किया है कि यह फोन दुनिया का सबसे सुरक्षित फोन होगा-वनप्लस को मार्केट से पटखनी देगा Honor का धांसू स्मार्टफोन, 200MP की शानदार कैमरा क्वालिटी देख दीवानी हो जाएंगी लड़कियांHonor 90 specifications-

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Honor 90 और 90 Pro को चीन में लॉन्च किया था। लेकिन प्रो वेरिएंट भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा. इस शानदार स्मार्टफोन में आपको 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का कवर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, आपको 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। जो इस स्मार्टफोन को और भी खास बना देगा

Honor 90 का कैमरा कमाल का है-

Honor 90 में आपको कमाल की कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगी. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 200MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP तीसरा कैमरा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा होगा। यानी कि यह फोन शानदार सेल्फी लेकर आने वाला है। जिससे आप बेहतरीन फोटो ले सकते हैं

Honor 90 के फीचर्स और कीमत-

Honor 90 में शानदार फीचर्स होंगे और आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और फोन की सुरक्षा के लिए आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। लीक्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है जिसमें एक 8/256GB और दूसरा 12/512GB है। जहां तक ​​कीमत की बात है तो बेस वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है

यह भी पढ़ें:-टाटा मोटर्स ने फ्रेस्ट और एजूरा नाम से कराया रजिस्ट्रेशन, जानें कैसी होंगी कारें!

यह भी पढ़ें:-Hero Extreme 125R की नई बाइक, देखें फीचर्स और कीमत|

यह भी पढ़ें:-Chanakya Niti: ऐसी औरतों से राज रखनी चाहिए ये बातें, वरना जिन्दगी हो जाएगी बर्बाद

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker