Education

IAS Interview Questions: पकौड़ों को अंग्रेजी में क्या कहा जाता हैं?

IAS Interview Questions: आईएस बनने का सपना ज्यादातर युवाओं का होता है, उम्मीदवार IAS की परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। जो छात्र परीक्षा निकाल लेते हैं उसके बाद उन्हें इंटरव्यू का सामना करना पड़ता है, जो बेहद ही कठिन होता है-

 

सवाल 1- चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल कौन सा था? जवाब- 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था। इस मिशन पर गए अंतरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदें भी लेकर गए थे.

सवाल 2- घुटने की कटोरी (Knee Pad) का साइंटिफिक नाम क्या है? जवाब- घुटने की कटोरी (Knee Pad) का साइंटिफिक नाम पटेला है.

सवाल 3- ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है? जवाब- रेफ्लेसिया. (रेफ्लेशिया फूल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है)

सवाल 4- पकौड़ों को इंग्लिश में क्या कहते हैं? जवाब- पकौड़े को इंग्लिश में Fritters कहते हैं. हालांकि ये वर्ड सभी प्रकार के पकौड़ों के लिए प्रयोग होता है बस इसके आगे आपको आलू या प्याज का इंग्लिश नेम लिखना होता है जैसे – Potato Fritters Or Onion Fritters.

सवाल- 5. भारत में ऐसा कौन सा भोजन है, जो चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है? जवाब- तंदूरी को चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है.

सवाल- 6. सोते ही समय क्यों आते हैं सपने? जवाब- वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार, सोते समय में हर व्यक्ति दो-तीन बार सपने देखता है. कुछ उसे याद रहती हैं तो कुछ भूल जाते हैं. सोते समय व्यक्ति की जो मानसिक स्थिति होती हैं, उसी से जुड़े सपने दिखाई देते हैं.

सवाल- 7. कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है? जवाब- इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.

सवाल- 8. टीपू सुल्तान किस युद्ध में शहीद हुए थे? जवाब- यह एक ट्रिकी सवाल है इसका जवाब है- टीपू सुलतान अपने आखिरी युद्ध में शहीद हुए थे.

सवाल- 9. भारत का राष्ट्रीय पेय क्या है? जवाब- 17 अप्रैल 2013 को चाय भारत का राष्ट्रीय पेय घोषित किया गया.

सवाल- 10. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है? जवाब- सूर्य को.

यह भी पढ़े:IAS Interview Question: आधा सेब कैसा दिखता है?

यह भी पढ़े:life certificate : डोरस्टेप सर्विस के जरिए आसानी से कर सकते हैं जमा, जानें प्रक्रिया

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker