SINGRAULI POLICE NEWS – एनटीपीसी परियोजना से चोरी हुए 2 लाख मूल्य के ऐश पाइप को विध्यनगर पुलिस ने चोरी के चार घंटे के अंदर किया बरामद, पिकअप वाहन भी जब्त

सिंगरौली- विंध्यनगर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13/09/2023 को फरियादी बालमुकुन्द मिश्रा द्वारा इस आशय की सूचना दी गई कि एनटीपीसी की ऐश पाईप लाईन फाईफ एल-3 को दिनांक 12/09/2023 की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा कटर से काटकर लगभग 25 मीटर पाईप कीमती 2 लाख रुपये की चोरी कर ली गई है।
जिस पर अपराध क्रमांक 536/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एनटीपीसी की पाईप लाईन अज्ञात बदमाशों द्वारा काट लिये जाने से ऐश सप्लाई का कार्य रुक गया था। जिससे असहज स्थिति निर्मित हो गई थी। घटना की सूचना थाना प्रभारी अनिल बाजपेई द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की दी गई।पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो.यूसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा द्वारा तत्काल अपराधियों के धरपकड़ के साथ ही चोरी गई पाईप तत्काल बरामदगी के निर्देश थाना प्रभारी को दिये गये थे।
जिस पर सीएसपी विंध्यनगर पी.एस.परस्ते की सतत देखरेख में थाना प्रभारी अनिल बाजपेई द्वारा एक टीम को पतासाजी हेतु लगाया गया था। मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि एक पिकअप क्रमांक MP6662601 जिसके पीछे पन्नी ढकी हुई थी।
गांव के रास्ते तेलगवां होते शक्तीनगर तरफ गई है। त्वरित कार्यवाही करते हुए खड़िया उत्तर प्रदेश से उपरोक्त पिकअप एवं उसमें लोड पाईप कीमती 02 लाख रुपये की बरामद कर वाहन स्वामी रामभरोष साहू जो स्वयं वाहन को चला रहा था जिसके कब्जे से जप्त कर आरोपी को न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया है। मामले के अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें कई अंतर्राज्यीय अपराधी शामिल हो सकते हैं। थाना प्रभारी अनिल बाजपेई द्वारा बताया गया कि ऐसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो.यूसुफ कुरैशी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व सी.एस.पी.विन्ध्यनगर पी.एस.परस्ते के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक अनिल बाजपेई की सतत निगरानी में गठित पुलिस टीम को एनटीपीसी से चोरी हुए 2 लाख रुपए कीमती ऐश पाइप को बरामद करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
ये भी पढ़े – Crypto Market: क्रिप्टो करेंसी मार्केट में लौटी रौनक, सभी प्रमुख आभासी मुद्राओं में तेजी
ये भी पढ़े – Share Market : रिकॉर्ड बढ़त के बाद सपाट बंद हुआ बाजार, निवेशकों को 1.94 लाख करोड़ रुपये का फायदा