MP News : कमलनाथ ने शिवराज को अपने सवालो से घेरा,मागे जवाब जाने क्या था मुद्दा

MP Election 2023 : कमलनाथ (Kamalnath) ने शिवराज से सवाल किया है कि अगर आप इतने सच्चे है तो कांग्रेस (Congress)सरकार में शुरू हुई किसानों की कर्ज माफी आपने क्यों बंद कर दी? एमपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार बीजेपी (BJP)पर हमलावर है. कांग्रेस के बड़े नेता अलग-अलग मुद्दों पर शिवराज सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं.
कभी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने कार्यकाल की तुलना अपने कार्यकाल से करते हैं तो कभी कांग्रेस नेता योजनाओं और घोषणाओं का हिसाब मांगते हैं. इस बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक्स के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान से 6 बड़े सवाल पूछे हैं.
कर्ज माफी से लेकर पेंशन तक पर पूछे गए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ ने एक्स पर लिखा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों वायदा कारोबार में लगे हुए हैं। यह बात मध्य प्रदेश की जनता सबसे अच्छी तरह समझती है। वह किसानों के कल्याण का दिखावा कर रहे हैं, युवाओं के भविष्य की बात कर रहे हैं और महिलाओं के कल्याण का दावा कर रहे हैं, लेकिन जनता पूछ रही है कि क्या वह इतने ईमानदार थे।
शिवराज जी, आपने कांग्रेस सरकार में शुरू हुई किसान कर्जमाफी को क्यों रोक दिया?
* शिवराज जी, मध्य प्रदेश में लाखों किसान डिफॉल्टर क्यों हो गये?
* शिवराज जी, रोजाना लाखों छात्र और अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन क्यों कर रहे हैं?
* शिवराज जी, अगर आप महिलाओं की इतनी बात करते हैं तो बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को कई महीनों से पेंशन क्यों नहीं मिली?
* शिवराज जी, आप महिला कल्याण के इतने समर्थक हैं, तो आपने अरहर दाल की कीमत 180 रुपये प्रति किलो से ऊपर क्यों बढ़ा दी?
* शिवराज जी, मध्य प्रदेश की जनता आपके 18 साल पुराने झूठ का एक-एक करके हिसाब लेने वाली है।
यह भी पढ़े : Share Market : रिकॉर्ड बढ़त के बाद सपाट बंद हुआ बाजार, निवेशकों को 1.94 लाख करोड़ रुपये का फायदा
यह भी पढ़े : Chanakya Niti: ऐसी औरतों से राज रखनी चाहिए ये बातें, वरना जिन्दगी हो जाएगी बर्बाद
यह भी पढ़े : Funny Jokes:चिंटू डॉक्टर से : डॉक्टर साहब मुझे दो साल पहले बुखार आया था…..