MP News : नेहा सिंह राठौर का ‘MP में का बा’ पार्ट-3 रिलीज होते ही शिवराज सरकार घेरे में

मध्य प्रदेश में गानों का चलन अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. कोई सरकार(Government) के खिलाफ है तो कोई सरकार के पक्ष में गाना गाकर जवाब (answer)दे रहा है.
इस पूरे मामले की शुरुआत उत्तर प्रदेश की लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने की थी. कथित पटवारी भर्ती (पटवारी परीक्षा) के दौरान […]
इस पूरे मामले की शुरुआत उत्तर प्रदेश की लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने की थी. कथित पटवारी परीक्षा के दौरान उन्होंने अपना पहला गाना रिलीज किया था. जिसके बाद एक बार फिर नेहा सिंह राठौड़ ने अपना गाना ट्विटर पर शेयर किया है. नेहा ने ‘एमपी में का बा’ गाने से मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
जानकारी के मुताबिक, नेहा सिंह राठौड़ ने अपने गाने के जरिए सीधे पेशाब कांड, व्यापमं घोटाले समेत कई मुद्दों पर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं. आपको बता दें कि इसी साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. जिसमें सबसे पहले विपक्ष शिवराज सरकार पर हमलावर है.
एमपी में का बा पार्ट-3
‘एमपी में का बा’ गाने के पार्ट-3 में लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने बिजली, पानी, रोजगार, महिला अपराध, गैस सिलेंडर, महंगाई, लाडली बहना योजना समेत कई अन्य मुद्दों पर शिवराज सरकार पर हमला बोला है.
दरअसल लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ के इस गाने को एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है. इस गाने का नाम है का बा पार्ट 3 के नाम एमपी.
कांग्रेस नेताओं के गाने शेयर करें
अब इस गाने पर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने नेहा का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया और लिखा कि लोकगीत गायिका नेहा सिंह ने एमपी की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी.
आपको बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह राठौड़ अपने गानों के जरिए यूपी और बिहार सरकार का मजाक उड़ा चुकी हैं. इतना ही नहीं नेहा सिंह राठौड़ पर उनके गानों की वजह से कई केस भी दर्ज हैं.
यह भी पढ़े : Funny Jokes: पिंकी : यार गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया है, अब आगे नहीं लेकर जा सकते हैं..
यह भी पढ़े : MP News : कमलनाथ ने शिवराज को अपने सवालो से घेरा,मागे जवाब जाने क्या था मुद्दा
यह भी पढ़े : MP News: कांग्रेस पार्टी ने MP विधानसभा चुनाव-2023 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, देखें पूरी लिस्ट