MP News : एमपी में हुआ बड़ा हादसा, आमने-सामने टकराईं गाड़ियां, पढ़ें पूरी खबर

इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल (civil) अस्पताल ( hospital) में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर ( referral) किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना गाडरवारा के नवोदय विद्यालय बोहानी के सामने हुई. जहां केले से भरे ट्रक और मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 25 साल के दिलीप नाम के युवक की मौत हो गई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि यह ट्रक छत्तीसगढ़ से आ रहा था.
पिकअप वाहन में 17 मजदूर सवार थे. दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में मौत की पुष्टि कर दी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: MP News : कमलनाथ ने शिवराज को अपने सवालो से घेरा,मागे जवाब जाने क्या था मुद्दा
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: बच्चों के लिए दुश्मन के समान होते है ऐसे माता और पिता,आप भी न करें ये गलती
यह भी पढ़ें: Funny Jokes: प्रेमी (प्रेमिका से)- रिप्लाई क्यों नहीं करती……