MP News : क्या हुआ जब सीएम शिवराज सिंह ने बीच में रोका अपना काफिला?

MP News: सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) अक्सर अपने अलग अंदाज के कारण चर्चा में रहते हैं। कभी वे जामुन (Jamun) बेचने वालों के बीच पहुंच जाते हैं तो कभी किसी बच्चे के साथ सेल्फी लेते नजर आते हैं. अब वह एक भुट्टा (corn) बेचने वाली महिला के साथ है
सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) अक्सर अपने अलग अंदाज के कारण चर्चा में रहते हैं। कभी-कभी पहुंच जाते हैं बेर बेचने वालों के बीच,
कई बार आप किसी बच्चे के साथ सेल्फी लेते नजर आते हैं. अब उनकी तस्वीरें एक भुट्टा बेचने वाली महिला के साथ वायरल हो रही हैं। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ओंकारेश्वर (ओंकारेश्वर) से लौटते समय भुट्टा बेचने वाली महिला सीता रायकवार के पास रुके और भुट्टा खाने पहुंच गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओंकारेश्वर में बन रही आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अवलोकन कर लौट रहे थे. वे सड़क मार्ग से इंदौर लौट रहे थे।
इस दौरान सीएम खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर बलवाड़ा के पास पहुंचे तो उन्हें एक महिला रोटी पकाती हुई दिखी. फिर क्या था, सीएम शिवराज महिला के पास पहुंच गए.
बहन का प्यार और भुट्टे का स्वाद, अविस्मरणीय पल बन गया. ये भी पढ़ें: MP: चुनाव को लेकर बोले शिवराज- जो अभी नहीं हुआ वो होगा, कैसे उड़ाया गया कमलनाथ का मजाक?
भुट्टा को देखकर सीएम महिला के पास पहुंचे
सीएम शिवराज बलवाड़ा में सड़क किनारे भुट्टा बेच रही एक महिला के पास रुके. सीएम को अचानक देख लोग हैरान रह गये. वे वहां मौजूद आम लोगों से मिले और उन्हें भुट्टा भी सेक कर खिलाया गया
खुद भुट्टे बेचने वाली महिला को भी सीएम को देखकर यकीन नहीं हुआ. उन्होंने तुरंत गर्म भुट्टा सेंका और सीएम को खिलाया. सीएम ने कहा कि यही आत्मनिर्भर भारत की पहचान है. इस दौरान जब महिला ने सीएम को अपने बच्चों और परिचितों से मिलवाया तो सीएम ने महिला से कहा, ”मैं भी आपका हूं.” करीब 10 मिनट इंतजार के बाद सीएम इंदौर के लिए रवाना हो गए।
महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत का चेहरा कहा जाता है
सीएम (CM shivraj) शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे अपने काफिले के साथ ओंकारेश्वर से इंदौर लौट रहे थे। सीएम ओंकारेश्वर सिद्धवरकूट से काटकुट फाटे होते हुए इंदौर जा रहे थे। बड़वाह से करीब 20 किमी दूर बलवाड़ा में रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ लोगों ने सीएम को रोका तो सीएम ने कार से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
जब उनकी नजर सड़क किनारे भुट्टा बेच रही महिला सीता रायकवार पर पड़ी तो सीएम वहां पहुंचे और भुट्टा पकाने का आग्रह किया. सीएम को देख महिला हैरान रह गई. उसने फटाफट भुट्टा पकाया और यहां सीएम ने पैसे देकर महिला की तारीफ की और उसे आत्मनिर्भर भारत का नया चेहरा बताया.
यह भी पढ़े : Chanakya Niti: बच्चों के लिए दुश्मन के समान होते है ऐसे माता और पिता,आप भी न करें ये गलती
यह भी पढ़े : MP चुनाव में कौन सी योजना पड़ेगा भारी लाडली बहना योजना या नारी सम्मान योजना!
यह भी पढ़े : MP News : कमलनाथ ने शिवराज को अपने सवालो से घेरा,मागे जवाब जाने क्या था मुद्दा