Funny Jokes: पति गुस्से में-क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा…

Funny Jokes:आप चुटकुलों की मदद से किसी भी समय हंस सकते हैं। हँसी आपके आस-पास के लोगों को भी खुश करती है,हम आप के लिए लाये है कुछ मजेदार जोक्स जिसे सुन कर आपकी हँसी नहीं रुकेगी,तो आइये शुरू करते है हँसने और हँसाने का सिलसिला-
इंग्लिश को तुम लोग जितना हार्ड समझते हो,
उतनी हार्ड होती नहीं,
बस, थोड़ा पानी ज्यादा मिलाना पड़ता है।
एक आदमी स्टेज पर फरमा रहे थे,
सारी उम्र डरते ही रहे…..
पहले मां-बाप से, फिर टीचर से,
फिर बॉस से, फिर मौत के खौफ से….
किसी ने बीच में टोका,
आपने बीवी का जिक्र नहीं किया
वो बोले-डर के मारे नहीं किया,
वो यहीं बैठी है।
पति गुस्से में-क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?
पत्नी-चुप…..
पति-क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा
पत्नी-चुप
पति-क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा
पत्नी-नहीं कहा, प्लीज अब भौंकना बंद करो……
पप्पू गोलू से- पता है भारत आज भी सोने की चिड़िया हैं…
गोलू- वो कैसे
पप्पू- सबसे ज्यादा सोना भारत के पास है….
अब देखो! हर बाबू के पास चार-चार सोना है….
पप्पू दोस्त से-औरत खुद के बच्चे को कृष्ण बनाकर बहुत खुश होती है,
लेकिन पति में जरा सा भी कृष्ण
नजर आ जाए तो मार- मारकर भैरव बाबा बना देती है…
यह भी पढ़े:Funny Jokes:पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ…
यह भी पढ़े:Funny Jokes:पत्नी – उपमा बनाऊं…
यह भी पढ़े:MP News : 2023 में मध्य प्रदेश की सत्ता किसे मिलेगी बीजेपी या कांग्रेस, पढ़े पूरी खबर