Funny Jokes:पप्पू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया…

Funny Jokes: आज की Busy Life में हंसना बहुत जरुरी है, हँसने के लिए खास मौके की जरूरत नही होती, हँसने के लिए Funny Jokes ही काफी है,तो आइये पढ़ते है कुछ ऐसे ही Funny Jokes-
पप्पू- कोई चीज बुरी नहीं है होती बस
समय समय की बात है।
चिंटू- बोला वौ कैसे
पप्पू- अगर बगल की स्कूटी पर खूबसूरत लड़की हो तो
ट्रैफिक जाम भी अच्छा लगता है
लड़की- तू इतना अच्छा है, फिर
तेरी कोई गर्लफ्रेंड क्यों नहीं?
लड़का- तू बन जा…
लड़की- नहीं, तू तो
मेरा बेस्ट फ्रेंड है!
लड़का- बस इसीलिए नहीं है।
पति- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं?
जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी।
पत्नी- अब क्या हो गया?
पति- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से
शादी करके खुश तो हो न?
पप्पू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया…!
पप्पू उठा और फिर आगे चला,
तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया…!
पप्पू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला,
तो उसे तीसरा छिलका दिख गया…!
पप्पू रोते- रोते बोला – धत तेरे की,
अब फिर से फिसलना पड़ेगा…!
बेटा- मुझे शादी नहीं करनी,
मुझे सभी औरतों से डर लगता है
पिता- कर ले बेटा….. फिर एक ही औरत से डर लगेगा,
बाकी सब अच्छी लगेंगी।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: Teacher: छोटी मधुमक्ख़ी तुम्हें क्या देती है…
यह भी पढ़े: Funny Jokes:पति- तुम बहुत सुंदर और बहुत पतली भी लग रही हो….
यह भी पढ़े:Chanakya Niti: जब भी पति मागें ये 3 चीजें, तो पत्नी को हर हाल में करना चहिए पूरा