बिजनेस

महज 19 साल की उम्र में अरबों डॉलर का कारोबार खड़ा करने वाले Zepto के संस्थापक की ये कहानी आपको प्रेरित करेगी

जहां आज 19 से 20 साल के लड़के-लड़कियां कॉलेज और यूनिवर्सिटी (College and University) में पढ़कर सुनहरे करियर का सपना देख सकते हैं। वहीं, इसी उम्र का एक लड़का अपने बिजनेस करियर (business career) से अरबों डॉलर कमा रहा है.

हम बात कर रहे हैं युवा उद्यमी कैवल्य वोहरा की। कैवल्य अपने बिजनेस आइडिया के दम पर महज 20 साल की उम्र में Zepto जैसी मल्टी-बिलियन डॉलर वैल्यूएशन कंपनी के सह-संस्थापक हैं। हमें कैवल्य वोहरा की सफलता की कहानी बताएं।

computer Engineering के साथ व्यापार

मुंबई में जन्मे कैवल्य वोहरा की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में हुई। मुंबई में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कैवल्य को आगे की पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था, लेकिन कोविड काल के दौरान उनकी कक्षाएं ऑनलाइन हो गईं। इसके बाद उन्हें मुंबई लौटना पड़ा।

business start-up

मुंबई आने के बाद कैवल्य ने अपने दोस्त अदित पालीचा के साथ मिलकर अपना पहला स्टार्टअप शुरू किया। उन्होंने इस स्टार्टअप का नाम गोपूल रखा। इसके साथ ही उन्होंने अपना खुद का बिजनेस भी शुरू किया.

Zepto बढ़ती कंपनियों में से एक है

कैवल्य वोहरा जब अरबपति बने तो उनकी उम्र महज 19 साल थी और उन्हें भारत का सबसे कम उम्र का अरबपति माना जाता है। Zepto भारत में सबसे तेजी से बढ़ती ई-किराना कंपनियों में से एक है। Zepto को 2021 में कोरोना महामारी के दौरान लॉन्च किया गया था। Zepto एक ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी है।

एक माह में लाखों का टर्नओवर

कोविड काल में Zepto की मांग तेजी से बढ़ी है. Zepto ने डिलीवरी का समय काफी कम कर दिया है। लॉन्च के एक महीने बाद Zepto ने 20 करोड़ रुपये की कमाई की। वैल्यूएशन के मामले में कंपनी एक साल में 900 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई. इसके साथ ही कैवल्य वोहरा देश के सबसे कम उम्र के सबसे अमीर शख्स बन गए।

ये भी पढ़े – Apple iPhone 13: इतनी कम कीमत पर मिल रहा है iPhone 13

ये भी पढ़े – Funny Jokes:संता अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…

ये भी पढ़े – 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ में अखिलेश यादव, रायपुर में सभा को दिखाएंगे

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker