Funny Jokes: नर्स- सर इसका तो आंख का आपरेशन हुआ है….

Funny Jokes:जब आप हंसते हैं, तो हमारा मन खुश होता है और हम सकारात्मक सोचते हैं, हंसने के लिए एक खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, जब मन करता है, हँस लेना चाहिए, आज हम आपको ऐसे Funny Jokes सुनाएँगे जो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगे-
ऐसी वाणी बोलिए,
जम कर झगड़ा होए।
लेकिन उससे ना बोलिए,
जो आपसे तगड़ा होए।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
Instagram पर वही लड़के,
दिनभर उछल कूद करते है।
जिन्हें कोई Girlfriend नही मिलती।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
मेरा एक दोस्त हमेशा मुझसे कहा करता था,
भाई कुछ अलग किया कर।
मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया,
अब साला बंदूक लेकर मुझको ढूंढ रहा है।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
मैंने पूछा- हे प्रभु आप मेरी सुनते क्यों नहीं?
प्रभु बोले- तेरी हरकतों की वजह से मैंने तुझे ब्लॉक कर रखा है।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
मां बाप कुछ करने से रोकें तो वो बुरे हैं,
और बाबु रोके तो वो केयर वाह रे आशिकों।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
वो बोली मुझे रातों को नींद नहीं आती है क्या करूँ,
अब उसे कैसे बताऊं कि मैं खुद पउआ पीकर सोता हूँ।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
अब ये अफवाह कौन फैला रहा हैं कि,
लड़कियां पैरों में काला धागा इसलिए।
पहनती हैं ताकि अंदर की चुड़ैल,
बाहर न निकल सके।
थोड़ा हंस भी लिया करो।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
इश्क़ तो छोटे बच्चे करते हैं,
मैं तो सेटिंग बिगाड़ने में माहिर हूं।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
प्रेम विवाह कभी नहीं करना चाहिेये,
आज भूरा अपनी पत्नी से लड़ रहा था,,
तो पत्नी बोली कुत्ते तू मेरे पीछे पड़ा था मैं नहीं।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
नर्स- सर इसका तो आंख का आपरेशन हुआ है,
फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों?
डाक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook न चला सके,
और इसकी आंखों को आराम मिले
😜😛🤓 😎🤠😂😀
हमने चूम लिया उस हर जगहा को जहां जहां उसने कदम रखे थे,
और वो घर जाकर मम्मी को बोल आई,,
कि आंटी आपका लड़का मिट्टी खाता है।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
2G का धीमा और शांत इंटरनेट इंसान,
को धैर्यवान और सहनशील बनाता है।
जबकि,,,,,
4G इंटरनेट इंसान को उत्तेजित, क्रोधी,
और असहनशील बनाता है।स्वामी डाटानन्द.
यह भी पढ़े:Funny Jokes:आपके घर को दिन दहाडे लूटा जाये तो…..
यह भी पढ़े:Funny Jokes: दो औरतों को 2 साल की सजा सुनाई और….
यह भी पढ़े: Funny Jokes: पति ने पूछाः ये बताओ शादी के पहले तुम्हारा कितने लोगों से ब्रेकअप हुआ है….