उत्तर प्रदेश

Hindi News : ई.वी.रामास्वामी पेरियार की जयंती पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बड़ी बाते

लखनऊ. महान समाज सुधारक ई.वी. (E.V.) आज रामास्वामी पेरियार (Ramaswami Periyar) की जयंती है. इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव (General Secretary) स्वामी प्रसाद ( Swami Prasad ) मौर्य ने पेरियार ( periyar ) को श्रद्धांजलि दी-

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि वह सामाजिक न्याय के महान योद्धा थे जिन्होंने धार्मिक रूढ़िवादिता, ऊंच-नीच और जाति व्यवस्था पर आधारित पाखंड के खिलाफ प्रहार करके शूद्रों-दलितों और महिलाओं के जीवन में वैज्ञानिक तर्क और सोच का मार्ग प्रशस्त किया। सुधारक, ई.वी. रामास्वामी पेरियार नायकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।

परेरियार का जन्म 17 सितंबर 1879 को दक्षिण भारत के इरोड (तमिलनाडु) में हुआ था। उनके पिता का नाम वेंकटप्पा नायकर और माता का नाम चिन्नाबाई था। पेरियार एक तमिल राष्ट्रवादी, राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता थे। उनके प्रशंसक उन्हें सम्मान से ‘पेरियार’ कहकर बुलाते थे। पेरियार का अर्थ है पवित्र आत्मा या सम्मानित व्यक्ति।

पेरियार ने ‘आत्म सम्मान आंदोलन’ या ‘द्रविड़ आंदोलन’ शुरू किया। जस्टिस पार्टी का गठन हुआ, जो बाद में ‘द्रविड़ कड़गम’ बन गयी। उन्हें एशिया का सुकरात भी कहा जाता था। वे अपने विचारों में क्रांतिकारी और तर्कवादी माने जाते थे। उनका जन्म एक धार्मिक हिंदू परिवार में हुआ था, लेकिन वे ब्राह्मणवाद के कट्टर विरोधी थे।

यह भी पढ़े : unny Jokes: नर्स- सर इसका तो आंख का आपरेशन हुआ है….धी थे।

यह भी पढ़े :  Activa 7G: दमदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ होंडा ने लॉन्च किया एक्टिवा 7जी, देखें कीमत!

यह भी पढ़े : Free Cycle Yojana: सरकार का बड़ा ऐलान, सभी छात्रों को दे रही हैं फ्री साइकिल, यहाँ से जल्द करे आवेदन

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker